'अभी है क्रिकेट बाकी'- 71वें शतक के बाद विराट ने भुवेनश्वर से कही दिल छू लेने वाली बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अभी है क्रिकेट बाकी’- 71वें शतक के बाद विराट ने भुवेनश्वर से कही दिल छू लेने वाली बात

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter/Rohan)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter/Rohan)

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम सुपर-4 मैच जीतकर 2022 टी-20 एशिया कप अभियान को शानदार तरीके से समाप्त किया। इस मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कोहली, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान नवंबर 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था, वो गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार लय में नजर आए और उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली। उनके इसी शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया अपने 20 ओवर में 212 रनों का स्कोर बनाया।

ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों ने किया भव्य स्वागत

इस बीच कोहली जब शतक जड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे थे पूरे ड्रेसिंग रूम ने तालियां बजाईं। दाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थे। पूर्व भारतीय कप्तान ने मे इस मैच में अपना 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी पूरा किया, जिसके बाद वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस बीच अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलने के बाद भुवी ने किंग कोहली से कहा ‘अभी है क्रिकेट बाकी’। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली उप-कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे।

यहां देखिए विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार का वो वीडियो

https://twitter.com/RoroBoro98/status/1567900196444708867?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567900196444708867%7Ctwgr%5E254ff7b02d0fc68108b36062c0595afc85f59150%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fsocial-tracker-cricket%2Fabhi-hain-cricket-baki-virat-kohli-to-bhuvneshwar-kumar-after-much-awaited-ton%2F

विराट कोहली ने अपने शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाए। कोहली की इस धमाकेदार पारी के दम पर भारत 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाने में कामयाब रहा। इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई। विराट कोहली को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवाॉर्ड से नवाजा गया।

close whatsapp