अभिषेक शर्मा टीम इंडिया 'ए' की ड्यूटी में इतने व्यस्त कि बहन की शादी में भी नहीं हो पाएंगे शामिल

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया ‘ए’ की ड्यूटी में इतने व्यस्त कि बहन की शादी में भी नहीं हो पाएंगे शामिल

अभिषेक शर्मा, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे और तीसरे 50 ओवर के मैच के लिए इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। ये मैच क्रमशः 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में खेले जाएंगे।

Abhishek Sharma set to miss sister's wedding due to India A duty (image via getty)
Abhishek Sharma set to miss sister’s wedding due to India A duty (image via getty)

अभिषेक शर्मा, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे और तीसरे 50 ओवर के मैच के लिए इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। ये मैच क्रमशः 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में खेले जाएंगे। वह इस सीरीज में शामिल होने से पहले 2025 एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे, जहां भारत विजयी हुआ था।

भारत को रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब जिताने के बाद, अभिषेक अपनी बहन कोमल शर्मा के प्री-वेडिंग फंक्शन में हिस्सा लेने लुधियाना गए।

इस कार्यक्रम में, अभिषेक अपने मेंटर युवराज सिंह के साथ जमकर नाचते हुए दिखे। कोमल की शादी 3 अक्टूबर, शुक्रवार को होने वाली है। हालांकि, इसी दिन इंडिया ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के बीच दूसरा 50 ओवर का मैच भी है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी दमदार प्रदर्शन से पहचान बनाने वाले अभिषेक ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से वह चयनकर्ताओं को 50 ओवर के फॉर्मेट में अपनी काबिलियत का एहसास करा सकते हैं।

आने वाले दो मैचों के महत्व को समझते हुए अभिषेक ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के बजाय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए खुद को उपलब्ध रखा।

अभिषेक का लिस्ट-ए करियर

25 साल के अभिषेक ने लिस्ट-ए के 61 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.33 के औसत और 99.21 के स्ट्राइक रेट से 2014 रन बनाए हैं। अभिषेक के नाम आठ अर्धशतक और चार शतक हैं। पंजाब के इस स्टार खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट में 38 विकेट भी लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/56 का रहा है।

एशिया कप में अभिषेक ने फाइनल को छोड़कर सभी मैचों में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सात पारियों में उन्होंने 314 रन बनाए, उनका औसत 44.86 और स्ट्राइक रेट 200 का रहा। टूर्नामेंट के दौरान अभिषेक ने बेहतरीन निरंतरता दिखाई और कुछ मैचों में भारत के विकेट जल्दी गिरने के बावजूद भी उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज नहीं बदला।

भारत को इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। ये मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को क्रमशः परथ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने से अभिषेक को पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

close whatsapp