ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिल्म आने वाली है जल्दी!
डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक वीडियो किया है शेयर।
अद्यतन - मई 13, 2022 1:20 अपराह्न

बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय आईपीएल खेल रहे हैं, जहां वो अपने बल्ले की चमक को जमकर बिखेर रहे हैं। दिल्ली टीम के प्रमुख बल्लेबाज वॉर्नर का इस बार पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है और वो धाकड़ तरीके से रन बना रहे हैं। सामने विरोधी टीम कोई भी हो, डेविड का दमदार खेल जारी है। वहीं अपने खेल के साथ-साथ वॉर्नर सोशल मीडिया पर भी फाफी मशहूर है, जिसका कारण है उनकी इंस्टाग्राम रील्स। अब इस वीडियो से जुड़ी ही एक खबरे सामने आई है, जिसे पढ़ आपको भी मजा आएगा।
बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हीरो बन गए हैं भाई!
जिस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिनर चहल अपनी रील्स के लिए मशहूर हैं, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी जमकर रील्स बनाते हैं। वहीं वॉर्नर की ज्यादातर रील्स और वीडियो का कनेक्शन भारत से ही होता है, जहां वो बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से जुड़ी रील्स-वीडियो बनाते हैं और ये रील्स-वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल भी होते हैं। लेकिन इस बार डेविड ने एक अलग तरीके का वीडियो बनाया है, जिसमें उनका स्वैग काफी अलग है।
*डेविड वॉर्नर ने हाल ही में एक वीडियो किया है शेयर।
*किसी मशहूर फिल्म का है इस बार का ये वीडियो।
*जहां वीडियो में हीरो दुश्मनों से कर रहा है लड़ाई।
*वहीं वॉर्नर ने हीरो की जगह खुद का चेहरा लगा दिया है।
दिल्ली के बल्लेबाज ने इस बार किया है धाकड़ वीडियो शेयर
पुष्पा फिल्म पर बनाई थी कई रील्स
वहीं इससे पहले डेविड वॉर्नर ने साउथ की मशहूर फिल्म पुष्पा पर काफी रील्स बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और इन रील्स पर खुद अल्लू अर्जुन ने भी कमाल के कमेंट्स किए थे।