अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Mohammad Nabi & Babar Azam (Photo Source: Getty Images)
Mohammad Nabi & Babar Azam (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 में ग्रुप-1 का अगला मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस मेगा इवेंट की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है। जहां पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की तो वहीं अफगानिस्तान की टीम ने भी स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 130 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए तो वहीं मुजीब उर रहमान ने अपने गेंदबाजी से कमाल दिखाया था।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को लेकर बात की जाए तो भारत के खिलाफ शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ थोड़ा तकलीफ में देखा गया। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वहीं गेंदबाजी ने इस मैच में भी सभी को काफी प्रभावित किया था।

मैच जानकारी

सुपर-12, ग्रुप-2, मैच-24 – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

दिन और समय – 29 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

दुबई के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेगी। क्योंकि ओस दूसरी पारी के दौरान काफी अहम भूमिका अदा करती है और इस कारण लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान काम हो जाता है।

संभावित अंतिम एकादश

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम को लेकर बात की जाए तो स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी। वहीं इस मैच में भी राशिद खान के साथ मुजीब उर रहमान टीम के लि बेहद अहम साबित होने वाले हैं, क्योंकि इन दोनों की गेंदबाजी से तय होगा कि अफगानिस्तान मैच में कैसा प्रदर्शन करती है।

संभावित टीम – हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमुनल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, करीम जनत, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही हैं। जिसमें टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन ही किया है।

संभावित एकादश – मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, ईमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

संभावित Dream11 टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), रहमुनल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, बाबर आजम, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नबी, शादाब खान, राशिद खान (उपकप्तान), हसन अली, हारिस रऊफ।

close whatsapp