शिखर धवन का पुराना वीडियो वायरल, ऋषभ पंत को बोला था- गाड़ी धीरे से चलाया कर भाई
शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो हुआ काफी वायरल।
अद्यतन - Dec 30, 2022 4:00 pm

आज की सुबह क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई, जहां टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए और ये खबर आग की तरह हर जगह फैल गई। वहीं इस हादसे के बीच शिखर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो पंत के गाड़ी चलाने से जुड़ा है।
ऋषभ पंत बाल-बाल बचे हैं इस हादसे में
जी हां, ऋषभ पंत के साथ जिस तरह का कार हादसा हुआ है, उसे देखकर ये ही कहा जा सकता है कि पंत बाल-बाल बचे हैं। साथ ही हादसे के बाद पंत के चेहरे पर खून ही खून हो गया था और उनकी कार पूरी तरह से जल गई थी, बाद में आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
शिखर धवन ने काफी पहले दी थी ऋषभ पंत को ड्राइविंग पर सलाह
*शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो हुआ काफी वायरल।
*IPL दौरान का है वीडियो, जब शिखर धवन दिल्ली टीम से खेला करते थे।
*वीडियो में शिखर ने पंत को सलाह देते हुए बोला- गाड़ी आराम से चलाया कर।
*इस पर पंत ने दिया जवाब- मैं आपकी बात मानता हूं, गाड़ी आराम से ड्राइव करूंगा ।
ऋषभ पंत और गब्बर ने इस वीडियो में की गाड़ी चलाने को लेकर बात
क्रिकेट जगत से आए हैं पंत के लिए काफी ट्वीट
BCCI ले रही है लगातार अपडेट
दूसरी पंत के साथ हुए हादसे को लेकर BCCI लगातार अपडेट ले रही है और अस्पताल में जो कुछ भी चल रहा है उसे करीब से बोर्ड देख रहा है।