VIDEO: 11 चौके, 3 छक्के, 69* रन, R Ashwin ने ओपनिंग कर मचाया बवाल, टीम को TNPL 2024 के फाइनल में भी पहुंचाया
रविचंद्रन अश्विन ने क्वालिफायर-2 में 30 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली।
अद्यतन - Aug 3, 2024 8:31 pm

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया। मैच में तिरुप्पुर तमिझंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 55 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने विनिंग शॉट जड़ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अश्विन की शानदार बैटिंग का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
R Ashwin ने टीम के लिए लगाया विनिंग शॉट
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के खिलाफ डिंडीगुल ड्रैगन्स 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को पहला झटका 9वें ओवर में लगा। विमल कुमाल 27 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले विकेट के लिए कप्तान अश्विन (R Ashwin) और विमल कुमार के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई थी।
अश्विन ने पारी के 11वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में पी भुवनेश्वरन के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई। पहला छक्का अश्विन ने डीप मिड-विकेट और दूसरा लॉन्ग-ऑन की तरफ मारा था। अश्विन ने ओपनिंग करते हुए क्वालिफायर-2 में 30 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली।
यहां देखें अश्विन की घातक बल्लेबाजी का वीडियो-
Mass-ஆன Ash அண்ணாவின் அரைசதம்!🔥
Description : 📺 காணுங்கள் TNPL | Final | Lyca Kovai Kings vs Dindigul Dragons | நாளை 7:00 PM, Star Sports தமிழில் மட்டும்
#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/2vpJD7KVxB— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) August 3, 2024
சிங்கார சென்னையில் சிங்கத்தின் வேட்டை ஆரம்பம்! 🦁🥳
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் TNPL | Qualifier 2 | IDream Tiruppur Tamizhans vs Dindigul Dragons | Star Sports தமிழில் மட்டும்
#TNPLOnStar #TNPL2024 #NammaOoruNammaGethu @TNPremierLeague pic.twitter.com/XDhEqcwf7k— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) August 2, 2024
एलिमिनेटर मैच में चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ भी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने ऑलराउंड खेल दिखाया था। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए थे, वहीं फिर रन चेज में टीम के लिए 35 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की अहम पारी खेली थी।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के जारी सीजन में आर अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक बल्ले से 8 पारियों में 33.33 की औसत से 200 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 9 पारियों में 9 विकेट लिए हैं।