फिर से उपकप्तान बनते ही अजिंक्य रहाणे ने की पार्टी, हो गए काफी ज्यादा उत्साहित - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिर से उपकप्तान बनते ही अजिंक्य रहाणे ने की पार्टी, हो गए काफी ज्यादा उत्साहित

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)
Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)

काफी समय से अजिंक्य रहाणे क्रिकेट के मैदान पर छाए हुए हैं, पहले उन्होंने IPL में CSK से खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उसके बाद टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में सिर्फ रहाणे का ही बल्ला चला, जिसके बाद इस खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है और वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

WTC फाइनल में कमाल की वापसी हुई है अजिंक्य रहाणे की

कुछ समय पहले टीम इंडिया ने WTC का फाइनल खेला था, जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार मिली थी। इस दौरान टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, लेकिन इस खिताबी मुकाबले में सिर्फ रहाणे का ही बल्ला चला और उन्होंने अर्धशतक लगाया था। इससे पहले ये बल्लेबाज 17 से 18 महीने टीम इंडिया से बाहर रहा था।

अजिंक्य रहाणे का दिल गार्डन-गार्डन हो गया

*वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
*अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए बनाया गया है उपकप्तान।
*लगातार शानदार प्रदर्शन का फल मिला इस बार रहाणे को।
*वहीं रहाणे ने प्यारी सी मुस्कान के साथ पोस्ट किया है शेयर।

अजिंक्य रहाणे ने ये पोस्ट किया है सोशल मीडिया पर शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)

परिवार के साथ क्यूट रील शेयर की थी रहाणे ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)

सरफराज खान का इस बार भी नहीं हुआ चयन

दूसरी ओर वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ खिलाड़ियों के लिए खुशी लेकर आया, तो कुछ खिलाड़ी निराश हो गए। जहां सरफराज खान को फिर से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है, इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं उसके बाद भी खान को मौका नहीं दिया गया। बाद में सरफराज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जहां ये तस्वीर नेट्स की थी और तस्वीर पर ONE LOVE लिखा हुआ था। साथ ही इस टीम में शमी, उमेश यादव और पुजारा को भी जगह नहीं मिली है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp