अब दानिश कनेरिया दे रहे हैं अजिंक्य रहाणे को हटाने की सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब दानिश कनेरिया दे रहे हैं अजिंक्य रहाणे को हटाने की सलाह

रहाणे को लेकर टीम इंडिया को करना चाहिए अहम फैसला-दानिश कनेरिया।

Ajinkya Rahane And Danish Kaneria (Image Credit-Getty Images)
Ajinkya Rahane And Danish Kaneria (Image Credit-Getty Images)

टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है, जिसे देखते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही कनेरिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात भी कही है। आपको बता दें कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी रहाणे रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए।

रहाणे पर क्या बोले दानिश कनेरिया?

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे का भी नाम शामिल है। अब इसी प्रदर्शन को लेकर दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया को एक सलाह देने का काम किया है। दानिश कनेरिया का ये बयान पहले दिन के खत्म होने के बाद उनके यूट्यूब चैनल पर आया है। आपको बता दें कि दानिश यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहते हैं।

*रहाणे को लेकर टीम इंडिया को करना चाहिए अहम फैसला- दानिश कनेरिया।
*सूर्यकुमार और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों को मिले मौका- कनेरिया।
*दानिश कनेरिया के मुताबिक सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड में रन बना सकते हैं।
*भारत के ज्यादातर बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं- दानिश कनेरिया।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर फेल

तीसरे टेस्ट के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया बल्लेबाजी में सुधार करेगी, लेकिन कहानी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया। टीम के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन जाते रहे और फैन्स को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। साथ ही इस सीरीज में अब तक कुछ बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके बाद बदलाव की मांग तेज हो गई है और बाकी खिलाड़ियों को मौका देने को कहा जा रहा है।

*191 रनों पर ऑल आउट हो गई टीम इंडिया।
*विराट और शार्दुल ही बना पाए 50 रन।
*राहुल, पुजारा, रोहित और रहाणे फिर हुए फेल।

close whatsapp