मोहम्मद शमी के सबसे सही रिप्लेसमेंट आकाश दीप हो सकते हैं: युवा खिलाड़ी की मैथ्यू हेडन ने की जमकर प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी के सबसे सही रिप्लेसमेंट आकाश दीप हो सकते हैं: युवा खिलाड़ी की मैथ्यू हेडन ने की जमकर प्रशंसा

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है।

Akash Deep (Photo Source: X/Twitter)
Akash Deep (Photo Source: X/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कम से कम चार मैच जीतना बेहद जरूरी है।

आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भारत के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप की जमकर प्रशंसा की है। मैथ्यू हेडन ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप को चुना है। मैथ्यू हेडन के मुताबिक, पर्थ में मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड हमेशा ही शानदार रहा है और आकाश दीप को भी इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘आगामी टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। मैं ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी लाइनअप को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेताब हूं। एक सवाल यह भी उठ रहा है कि मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा, जिन्होंने पर्थ में घातक गेंदबाजी की है। हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप में मैं आकाश दीप के साथ जाना चाहूंगा।

भले ही प्रसिद्ध कृष्णा ने अनौपचारिक टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मोहम्मद शमी के सबसे सही रिप्लेसमेंट आकाश दीप है। पर्थ और एडिलेड दोनों जगह उन्हें घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’

दोनों ही टीमों के लिए तेज गेंदबाजी अटैक अहम साबित होगा: मैथ्यू हेडन

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘दोनों टीमों के लिए तेज गेंदबाजी अटैक महत्वपूर्ण होगी। तेज गेंदबाज दोनों ही टीमों के लिए की अहम साबित होंगे। पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी लाइनअप काफी परेशानी भरी रही है। पर्थ में स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी और नाथन लियोन और वाशिंगटन सुंदर को जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’

बता दें कि, दोनों ही टीमों ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंडिया पर्थ में जमकर पसीना बहा रही है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?