KKR के इस खिलाड़ी पर छाया SRK का खुमार, Not Ramaiya Vastavaiya पर किया जबरदस्त डांस
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ब्लैक ऑउटफिट में जवान (Jawan) के हिट सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया (Not Ramaiya Vastavaiya) पर जमकर डांस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
अद्यतन - Sep 21, 2023 6:37 pm

दुनियाभर में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के करोड़ों फैंस हैं। वहीं इन दिनों SRK की फिल्म जवान (Jawan) का खुमार भी फैंस पर खूब छाया हुआ है। इस बीच KKR के एक खिलाड़ी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल वेस्टइंडीज और किंग खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह SRK के लेटेस्ट फिल्म जवान का गाना रमैया वस्तावैया पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
आंद्रे रसेल ने जवान के हिट सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया पर जमकर किया डांस
बता दें इस वीडियो में आंद्रे रसेल ब्लैक ऑउटफिट में जवान (Jawan) के हिट सॉन्ग नॉट रमैया वस्तावैया (Not Ramaiya Vastavaiya) पर जमकर डांस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। रसेल का यह अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर ने अपने ऑफिशियल पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है।
दरअसल KKR फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि, आंद्रे रसैल के क्लासिक स्टाइल चैंलेंज में भाग लेना’ .वहीं, शाहरुख खान ने भी इस वीडियो को अपने X (Twitter) अकाउंट पर शेयर कर रिएक्ट किया है, बॉयज संडे को कप जीतो और हां जिंदा बंदा हो पर मैं तुम्हें डांस सिखाऊंगा, अच्छा खेले, TKRiders के सभी खिलाड़ियों को मेरा ढेर सारा प्यार’ .
बता दें कुछ समय पहले भी आंद्रे रसेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में रसेल जवान फिल्म का ट्रेलर देखते हुए नजर आए थे। रसेल ने उस वीडियो को देख शाहरुख खान की जमकर तारीफ भी की थी। इन दिनों आंद्रे रसेल कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग में रसेल ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं।