महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023: अनुष्का संजीवनी पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन पर लगाया जुर्माना
अनुष्का को आईसीसी के खिलाड़ियो से संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का दोषी पाया गया।
अद्यतन - Feb 14, 2023 3:35 pm

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी पर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि ग्रुप 1 के बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अनुष्का को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट लेवल 1 का दोषी पाया गया था।
बता दें कि मैच के दौरान पर उन्हें खिलाड़ियों से संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लघंन करते हुए पाया गया था। जिसमें विरोधी खिलाड़ी के आउट होने के बाद आक्रामक जैस्चर, भाषा और एक्शन में दोषी पाया जाना शामिल होता है। साथ ही इस कृत्य के लिए अनुष्का संजीवनी को एक डिमैरिट अंक भी दिया गया है। बता दें कि यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला उल्लघंन था।
वहीं आपको इस घटना के बारे में बताएं तो बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर में ये घटना देखने को मिली। जब बल्लेबाज सोभना मोस्तरी आउट हुई तो संजीवनी काफी आक्रामक तरीके से उनके पास भागती हुई गई थी। दूसरी तरफ संजीवनी ने इस उल्लघंन को स्वीकार कर लिया है तो आधिकारिक सुनवाई की कोई भी जरूरत नहीं हैं।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच का हाल:
केपटाउन न्यूलैंड्स में हुए इस मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन सोभना मोस्तरी ने बनाए तो कप्तान निगर सुल्तान ने 28 रनों की पारी खेली। तो वहीं गेंदबाजी में ओशडी रानासिंघे ने 3, चमारी आटापट्टू ने 2 और इनोका रनवीरा ने 1 विकेट निकाला।
इसके बाद जब बांग्लादेश से मिले 127 रनों के टारगेट का पीछा करने श्रीलंका की टीम उतरी तो उन्होंने इस टारगेट को 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से हर्षिता मादवी ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली।