विराट कोहली की पारी पर आया अनुष्का शर्मा का दिल, खास इंस्टा स्टोरी शेयर कर दिखाया प्यार
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया शानदार शतक।
अद्यतन - Jul 22, 2023 1:16 pm

टीम इंडिया के बल्ललेबाज विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का फैन्स के बीच खासा क्रेज है, दूसरी ओर ये कपल एक-दूसरे के काम को सोशल मीडिया पर काफी प्रमोट करता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जहां विराट का शतक देख अनुष्का खुद को रोक नहीं पाई और सोशल मीडिया के जरिए कोहली के लिए प्यार जता दिया।
विराट के लिए काफी खास था ये वाला शतक
दूसरी ओर वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का ये टेस्ट शतक काफी खास था, जिसे कोहली हमेशा याद रखेंगे। दरअसल, विराट अपने करियर का ये 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और इसी मैच में उनके बल्ले से शतक निकला है, जिसके बाद कोहली के लिए ये शतक दिल के सबसे करीब हो गया है। इससे पहले विराट कोहली के लिए कुछ साल काफी मुश्किलों भरे रहे थे, जहां वो शतक बनाने में विफल हो रहे थे और साथ ही उनके हाथ से टीम की कप्तानी भी चल गई थी। जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा था की वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
अनुष्का शर्मा तो विराट कोहली को फिर से दिल दे बैठी
*विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया शानदार शतक।
*जिसके बाद वाइफ अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास इंस्टा स्टोरी।
*अनुष्का ने विराट के जश्न वाली तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई।
*साथ ही उनकी स्टोरी पर थी एक दिल वाली इमोजी भी, हुई वायरल।
विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा की इंस्टा स्टोरी

फैन्स भी बस विराट के नाम की ही माला जप रहे हैं
वहीं वेस्टइंडीज में भी विराट कोहली का क्रेज किसी भी तरह से कम नहीं है, जहां कोहली की बल्लेबाजी देखने लोग दूर-दूर से आए थे। साथ ही वेस्टइंडीज के लोकल लोग भी कोहली से मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहते हैं, साथ ही विराट भी विदेश में किसी भी फैन को निराश नहीं करते हैं। जहां वो हर बार अपने फैन्स को ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ देकर खुशकर देते हैं।