खराब दौर में पूर्व कप्तान विराट को मिला पत्नी अनुष्का शर्मा का साथ
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कुछ तस्वीरें की हैं साझा।
अद्यतन - अप्रैल 28, 2022 12:08 अपराह्न

RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि मानो विराट का बल्ला उन से नाराज चल रहा हो। हर मैच में ये पूर्व कप्तान काफी उम्मीदों के साथ बल्लेबाजी करने आता है, लेकिन ये उम्मीद महज उम्मीद बनकर ही रह जाती है। वहीं इस मुश्किल समय में विराट कोहली को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का साथ मिला है, जिसका गवाह अब खुद सोशल मीडिया बना है। तो चलिए आपको बताते हैं, ये पूरी कहानी।
पूर्व कप्तान विराट को मुश्किल समय से निकाल रही हैं अनुष्का!
इस बार के आईपीएल में फैन्स को विराट से काफी उम्मीद थी, जिसका कारण था कप्तानी छोड़ना और बतौर खिलाड़ी खुलकर खेलना। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, विराट पर पूर्व कप्तान का टैग भी लगा और वो बतौर खिलाड़ी खेलने भी उतरे। लेकिन अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, हर मुकाबले में वो संघर्ष करते नजर जा रहे हैं। जिसके बाद इस खेल के कई दिग्गज विराट को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह तक दे चुके हैं।
*अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कुछ तस्वीरें की हैं साझा।
*इन तस्वीरों में विराट-अनुष्का शर्मा दिख रहे हैं ट्रेडिशनल लुक में।
*RCB ने मैक्सवेल की शादी को लेकर एक पार्टी का किया था आयोजन।
*इसी पार्टी में बाकी लोगों के साथ पहुंचे थे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा।
कपल की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये तस्वीर
पूर्व कोच ने फिर दी ब्रेक की सलाह
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर से विराट कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी है, साथ ही उन्होंने एक और बड़ा बयान साझा किया है। शास्त्री ने कहा कि विराट को अगर अपना इंटरनेशनल करियर बचाना है, तो उन्हें आईपीएल को बीच में छोड़कर ब्रेक ले लेना चाहिए और कुछ समय के लिए इस खेल से दूर रहना चाहिए।