ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
विराट ने पाक के खिलाफ लगाया रनों का अंबार, तो अनुष्का शर्मा को भी आया उनपर प्यार
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 7:05 अपराह्न

एशिया कप 2023 में इंडिया-पाकिस्तान मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला था, लेकिन आज रिजर्व डे पर विराट कोहली ने रनों की बारिश कर दी है। जी हां कोहली ने अपने बल्ले से एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ जलवा दिखाया है, जिसके बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है और अब ये इंस्टा स्टोरी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
केएल राहुल के बल्ले से भी आया तूफान
दूसरी ओर टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की कई महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी, ऐसे में राहुल ने अपनी वापसी को काफी ज्यादा यादगार बना दिया। जहां राहुल के बल्ले से भी एक शानदार शतक निकला है, साथ ही केएल 106 गेंदों पर 111 रन नाबाद बनाकर लौटे हैं और ये पारी इस खिलाड़ी के लिए काफी इमोशनल होगी।
विराट कोहली का शतक देख, अनुष्का शर्मा को फिर हुआ उनसे प्यार
*विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक।
*कोहली ने अपनी पारी में 94 गेंदों में बनाए नाबाद 122 रन।
*उसके बाद विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने लगाई इंस्टा स्टोरी।
*कोहली की तस्वीर लगाकर लिखा- SUPER KNOCK, SUPER GUY।
अनुष्का शर्मा ने लगाई विराट कोहली के शतक पर ये इंस्टा स्टोरी
विराट कोहली और केएल राहुल ने कुछ ऐसे मनाया अपने शतक का जश्न
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा किया विशाल स्कोर
वहीं रिजर्व डे के दिन भी टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला, जहां भारतीय टीम 147 रनों से आगे खेलने उतरी और आज भारतीय टीम का एक विकेट नहीं गिरा। जिसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए हैं, जहां रोहित ने 56 और गिल ने कल 58 रन बनाए थे। वहीं आज विराट ने 122 नाबाद और केएल राहुल ने भी नाबाद 111 रन बनाए। ऐसे में पाकिस्तान टीम को अब पहली गेंद से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों पर प्रहार करना होगा और ये टीम के लिए आसान काम नहीं रहने वाला है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो