Cricket World News: IPL 2024 से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस

April 13: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/ X/Twitter)
(Photo Source: IPL/ X/Twitter)

1) Jake Fraser-McGurk को क्यों दिल्ली ने इतने मैचों के बाद प्लेइंग 11 में किया शामिल, कोच का मास्टरप्लान सुनिए

आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 12 अप्रैल को खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद सबके जुबान पर एक ही नाम है और वो है 22 साल के जैक फ्रेजर-मैकगर्क का। दरअसल, दिल्ली की तरफ से लखनऊ के खिलाफ ने 22 साल के जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने इस मैच में शानदार पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

2) “IPL 2025 में CSK की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा”- माइकल वॉन के इस बयान से क्रिकेट जगत में मची सनसनी

IPL 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी में कई बदलाव हुए थे। पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने गुजरात के साथ हार्दिक पांड्या को ऑल कैश ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया। उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान भी नियुक्त कर दिया। इसके बाद से ही रोहित शर्मा के फ्रेंचाइजी बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘बहुत कुछ बदल गया है ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले कुछ सालों में हुए बदलावों पर बात करते हुए विराट कोहली

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) आईपीएल 2024 के आगामी 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना करती हुई नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले आरसीबी टीम के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले कुछ सालों में स्टेडियम में हुए परिवर्तन व माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2024: RCB के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद MI के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर की पार्टी, आप भी देखें वीडियो

आईपीएल 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से मैच हार गए। (पढ़ें पूरी खबर)

5) CSK की जीत और हाइड्रेशन का क्या है रिश्ता? रुतुराज गायकवाड़ से सुनिए कैसे बने बेस्ट कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया है की आईपीएल के दौरान भारत में हो रही भीषण गर्मी और ह्यूमिडिटी जैसी परिस्थितियों में वो कैसे खुद को मैनेज करते हैं। उनके हिसाब से एक एथलीट के लिए हाइड्रेशन बेहद ही अहम फैक्टर है, उनका मानना है की इसके बिना आप अपनी क्षमता के मुताबिक खेल नहीं पाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) एमएस धोनी को क्यों कहा जाता है ‘थाला’?, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी सीजन अब तक मिलाजुला रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन से पहले टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी और उनकी कप्तानी में ही चेन्नई ने 5 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2024 की पाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर चल रही राजस्थान राॅयल्स को टाॅम मूडी ने चेताया कहा, मैं नहीं चाहता कि फिर से…

आईपीएल के डेब्यू सीजन की चैंपियन रही राजस्थान राॅयल्स ने आईपीएल के जारी 17वें सीजन में कमाल की शुरुआत की है। टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसने पहले लगातार चार मैचों में जीत हासिल की थी। हालांकि, पिछले मैच में उसे गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से हराया था। लेकिन फिर भी टीम पाॅइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) MI टीम में भी GARDEN में घूमने वालों को पकड़ रहे हैं रोहित शर्मा, नए वीडियो से हुआ खुलासा

रोहित शर्मा मैदान पर जो भी बात करते हैं, वो ज्यादातर Stump माइक में रिकॉर्ड हो जाती है। उसके बाद हिटमैन की बोली गई बातें तेजी से वायरल होती है और कुछ दिनों में वो मीम्स के जरिए फैन्स तक पहुंच जाती है। ऐसे में उनका एक डायलॉग अभी भी वायरल हो रहा है और वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हिटमैन के मुंह से निकला था। (पढ़ें पूरी खबर)

9) नेहरा जी ने संभाल लिया है अब मोर्चा, Gujarat Titans के लिए नेट्स में कर रहे हैं गेंदबाजी भी

Gujarat Titans टीम के लिए IPL 2024 में कभी हार हो रही है, तो कभी जीत हो रही है। ये टीम लगातार एक सा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, लेकिन उसके बाद भी गिल की सेना ने हार नहीं मानी है और वो हर मैच में अपना बेस्ट दे रही है। साथ ही टीम के कोच यानी की आशीष नेहरा ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) अपनी इंस्टा स्टोरी पर Rishabh Pant अब, खुद का ही मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं

IPL 2024 में Rishabh Pant बल्लेबाज के तौर पर पूरी लय में नजर आ रहे हैं, उनकी DC टीम हारे या जीत पंत का बल्ला जरूर चलता है। साथ ही पंत लंबे समय बाद क्रिकेट खेलकर काफी उत्साहित हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर नजर आया है और वो स्टोरी काफी ज्यादा ही फनी है। (पढ़ें पूरी खबर)

11) Hardik Pandya Injured: “अपनी चोट को छुपा रहे हैं हार्दिक पांड्या”- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का दावा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों IPL  खेलने में व्यस्त हैं। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे। उसके बाद वो कई महीनों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे थे। सभी का मानना था कि पांड्या आईपीएल तक ठीक हो जाएंगे और वैसा ही हुआ भी। IPL 2024 में हार्दिक ने मैदान पर वापसी की। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp