April 16: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

April 16: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

1. धोनी के छक्कों पर सारा का ‘सारा’ रिएक्शन देखने लायक था बाॅस, वायरल हुआ वीडियो

आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल, रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था। बता दें कि वानखेड़े पर खेले गए इस मैच में सीएसके की पारी के अंत में एमएस धोनी की बल्लेबाजी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थी। दूसरी ओर, जब मैच में धोनी छक्के लगा रहे थे तो उस समय स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही सारा के इस रिएक्शन को देखकर लग रहा है कि वह धोनी के इन छक्कों को देखकर बिल्कुल ही हक्की-बक्की रह गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

2. रोहित की बात को दिल से लगा बैठे हैं दिनेश कार्तिक, सपने में दिख रही है टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक दिनेश कार्तिक के नाम का शोर है, जहां ये खिलाड़ी हर मैच के साथ इस उम्र में भी दमदार बल्लेबाजी कर रहा है। जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डीके को चुने जाने की मांग उठने लगी है, इस बीच बल्लेबाज भी सोशल मीडिया पर इंस्टा रील्स के जरिए टशनबाजी दिखा रहा है।  (पढ़ें पूरी खबर)

3. IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने के बाद अब इस शानदार टूर्नामेंट में 300 रनों के आंकड़े को पार करना चाहते हैं ट्रेविस हेड

15 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया था। इस बेहतरीन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रनों से हराया। (पढ़ें पूरी खबर)

4. RCB की हार को पॉजिटिव तरीके से क्यों देख रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल; जानिए वजह

आईपीएल के 17वें सीजन का 30वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए आरसीबी पर 25 रन से जीत हासिल की। आउट-ऑफ-फॉर्म ग्लेन मैक्सवेल ने यह मैच नहीं खेला था। उन्होंने डु प्लेसिस और सहयोगी स्टाफ से खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए कहा था। इस मैच के बाद उन्होंने RCB की हार को पॉजिटिव तरीके से लेने के लिए कहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. IPL 2024: GT को खल रही अपने स्टार गेंदबाज की कमी, राशिद खान ने किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और तीन में हार मिली है। टीम के इस प्रदर्शन पर कई क्रिकेट फैन्स और एक्सपर्ट का मानना है कि गुजरात टाइटंस को मोहम्मद शमी की कमी खल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. बनियान पहनकर एयरपोर्ट जाना पड़ा हार्दिक पांड्या को भारी, बड़ी मुश्किल से मिली अंदर एंट्री

हार्दिक पांड्या के लिए IPL 2024 में कुछ दिनों के लिए खुशियां आई थी, लेकिन चेन्नई के खिलाफ मिली हार ने इस कप्तान और टीम के पूरे उत्साह को गायब कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कप्तान हार्दिक का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ये खिलाड़ी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है काफी अलग लुक में।(पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL 2024: लीजिए, अब SRH के खिलाफ करारी शिकस्त मिलने के बाद फाफ डु प्लेसिस का एक और नया बहाना सुनिए…

15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। बता दें, आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद टीम ने आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल बनाया। उन्होंने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाया और 25 रन से मैच हार गया। मैच खत्म होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

8. ‘RCB को प्लीज बेच दो’ SRH के खिलाफ आरसीबी के प्रदर्शन के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने BCCI से की खास अपील

भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने आईपीएल टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) को बेचने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की है। बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

9. IPL 2024: जब लंगड़ाते हुए MS Dhoni की मदद के लिए सुरेश रैना ने बढ़ाया हाथ

आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है। सीएसके के पूर्व कप्तान ने 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों में ताबड़तोड़ 20* रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

10. RR टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ युजी चहल करते हैं मारपीट, नेट सेशन के बीच कर देते हैं वार

RR टीम के सामने हर टीम अभी तक हारी है, सिर्फ गुजरात को छोड़कर। ऐसे में संजू की कप्तानी वाली टीम आज फिर से मुकाबला खेलने उतर रही है, जहां राजस्थान टीम का का सामना KKR टीम से होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले युजी चहल की मस्ती देखने को मिली और उससे जुड़ा खास वीडियो शेयर किया गया है। साथ ही ये वीडियो फैन्स को भी पसंद आ रहा है काफी। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp