Cricket World News: IPL 2024 से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अप्रैल 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/BCCI)
(Photo Source: IPL/BCCI)

1) RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु को मिली 25 रनों मात, प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुई फाफ की टीम

IPL 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 25 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने ट्रैविस हेड के शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 287 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर है। जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: RCB vs SRH में ट्रेविस हेड का शतक बना मैच का टर्निंग प्वाइंट

आज यानी 15 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हराया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उनका यही शतक सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में टर्निंग पॉइंट रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: RCB vs SRH, मैच-30 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से शिकस्त दी। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की ताजा सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन पर्पल कैप की सूची में कुछ बदलाव हुए हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की टॉप-5 में एंट्री हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) IPL 2024 Latest Points Table: RCB vs SRH, मैच-30 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2024 Latest Points Table: आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 25 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के बाद 2 महत्वपूर्ण अंक जरूर अर्जित किए, लेकिन टीम 6 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ अब भी चौथे स्थान पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार के बाद अब भी 10वें स्थान पर है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर, यह है पूरा स्क्वॉड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 15 अप्रैल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस शानदार टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में SRH ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला इस समय बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए। बता दें, यह आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) VIDEO: MI पर जीत के बाद लंगडाते हुए दिखे MS Dhoni, चलने के लिए लेना पड़ा दीवारों का सहारा

आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से फैंस को दीवाना बना दिया। CSK की पारी की मात्र 4 गेंदें शेष थी, जब धोनी बैटिंग करने क्रीज पर आए थे। थाला ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़े, और 4 गेंदों में 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2024: इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या की डेथ ओवर गेंदबाजी पर सवाल उठाए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलाराउंडर हार्दिक पांड्या की डेथ ओवर गेंदबाजी की जमकर आलोचना की है। बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन का 29वां मैच कल 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। (पढ़ें पूरी खबर)

9) माइकल वॉन ने की RCB की कड़ी आलोचना, बोले- बड़े-बड़े खिलाड़ियों को शामिल करने से कोई ट्रॉफी नहीं जीतता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे लोकप्रिय टीमों में एक है और 2008 से फैन्स उनके प्रति लॉयल रहे हैं। उनकी टीम में बड़े-बड़े सितारे हमेशा से रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीता है। अनिल कुंबले (2009), डेनियल विटोरी (2011), और विराट कोहली (2016) के नेतृत्व में टीम तीन बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब से दूर रह गई। (पढ़ें पूरी खबर)

10) IPL 2024: लाइव मैच के दौरान शाहरुख खान ने जमीन पर गिरे KKR के झंडे उठाए, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रविवार को शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले को देखने के लिए किंग खान खुद पहुंचे हुए थे। मैच के दौरान उनके इमोशन को व्यक्त करने वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp