April 18: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

April 18: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit - Twitter X)
(Image Credit – Twitter X)

1. “MI को हार्दिक का फायदा नहीं मिला है, लेकिन GT को उनकी कमी महसूस हो रही है”- आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी हार मिली। यह इस सीजन गुजरात की टीम की चौथी हार है। इसको लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी उन्हें खल रही है। उनका मानना है कि, अभी तक मुंबई इंडियंस को हार्दिक से कुछ फायदा नहीं हुआ है लेकिन उनकी अनुपस्थिति टाइटंस को जरूर खल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. LSG vs CSK, IPL 2024: मैच से पहले देखें एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के रिकाॅर्ड व स्टैट्स

आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 अप्रैल, शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3. “MSD को निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज आने के लिए मनाना मुश्किल होगा, DK को मनाना आसान होगा”- रोहित शर्मा

IPL 2024 के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसको लेकर टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये है कि, इस ICC इवेंट के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा। इस मामले पर अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी को वापसी के लिए मनाना एक कठिन काम होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

4. IPL 2024: मैं MI के खिलाफ मैच में PBKS टीम में बेयरस्टो की जगह राइली रूसो को खेलते हुए देखना चाहता हूं: आकाश चोपड़ा

आज यानी 18 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले प्रसिद्ध कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स से यह अपील की है कि उन्हें मुंबई के खिलाफ मैच में जॉनी बेयरस्टो की जगह राइली रूसो को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए। (पढ़ें पूरी खबर)

5. अब कोई और लगा रहा है रोहित शर्मा के नाम की मेहंदी, बस रितिका भाभी ना देख ले ये वीडियो

MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का क्रेज फैन्स के बीच गजब का है, जहां ये फैन्स हिटमैन के लिए रोज-रोज नई चीजें करते हैं। इस बीच एक फैन ने इंस्टाग्राम पर रोहित को लेकर गजब के वीडियो डालने शुरू कर दिए हैं, जिसे देख रितिका भाभी पक्का टेंशन में आ जाएगी और ये वीडियो अब वायरल भी होने लगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. IPL 2024: RCB के लिए बड़ा झटका, KKR के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल, वजह आई सामने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल का 17वां संस्करण अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। टीम अपने सात मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है। वह अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की चोट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ नहीं खेलने वाले मैक्सवेल का आगामी मुकाबले में भी खेलना मुश्किल है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. ऋषभ पंत की गतिशीलता से उन्हें और टीम इंडिया को काफी प्रोत्साहन मिलेगा: केविन पीटरसन

आईपीएल 2024 में लगता है कि अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है। टीम ने कल 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले तो टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 89 रनों पर समेट दिया था, जो उसका आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। इसके बाद दिल्ली ने इस टारगेट को 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए खिलाड़ी कुछ तेजतर्रार पारी खेलते हुए नजर आए, तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 11 गेंदों में 16 रनों की शानदार पारी खेली थी। (पढ़ें पूरी खबर)

8. Delhi Capitals के खिलाड़ियों का ऐसा हुआ स्वागत, जैसे टीम कोई जंग जीत के आई थी

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली Delhi Capitals जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां इस टीम ने गुजरात के खिलाफ धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए बाकी की टीमों को टेंशन दे दी है। इस बीच टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो खिलाड़ियों के होटल पहुंचने का है और वीडियो में टीम का गजब स्वागत किया गया है।(पढ़ें पूरी खबर)

9. IPL 2024: Devon Conway हुए टूर्नामेंट से बाहर, CSK ने रिप्लेसमेंट के तौर पर रिचर्ड ग्लीसन को टीम में किया शामिल

आईपीएल 2024 के जारी सीजन के बीच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी की वजह से टीम के सलामी बल्लेबाज डेवाॅन काॅन्वे (Devon Conway) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10. शिखर धवन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब हो रही गब्बर की वापसी?

IPL 2024 के बीच में पंजाब किंग्स की टीम को 14 अप्रैल के दिन बड़ा झटका लगा था। टीम के कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से लगभग 7 से 10 के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। धवन के बाहर होने के बाद RR के खिलाफ मैच में सैम करन ने पंजाब की कप्तानी की थी। धवन के चोट के बारे में बात करे तो उन्हें कंधे में चोट लगी है जिसके वजह से उन्हें मैच खेलने पर रोक लगाई गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp