Cricket World News: IPL 2024 से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस

अप्रैल 3 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

1) बल्लेबाज विराट कोहली का सुपर क्रेज देखना है, आ जाओ वो भी दिखा देंगे

इस वक्त RCB टीम के हाल खराब हैं, IPL 2024 में। जहां ये टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है, वहीं टीम के बल्लेबाज विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर फैन्स का दिल जीत रहे हैं। इस बीच कोहली का एक बार फिर से क्रेज देखने को मिला है, जहां एक फैन अपनी कलाकारी से सभी का दिल जीत लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: लखनऊ की टीम को लगा बड़ा झटका, बीच सीजन में शिवम मावी ने छोड़ा टीम का साथ

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अभी तक का अभियान काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच सीजन के बीच में लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) CSK को अगले मुकाबले से पहले बड़ा झटका, देर रात देश वापस लौटे मुस्तफिजुर रहमान; जानें क्या है वजह?

Mustafizur Rahman: चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2024 के अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दरअसल, उन्हें US वीजा के लिए अपने देश बांग्लादेश जाना पड़ेगा। इस साल वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाने वाला है जिसके लिए उन्हें US वीजा की जरूरत है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) क्यों ऋषभ पंत ने मयंक यादव की वजह से LSG के सामने जोड़े थे हाथ?

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पहले ही मैच में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, जिससे मैच का पूरा रुख बदल गया। आईपीएल में इस साल डेब्यू कर चुके मयंक यादव तेज गति और कमाल के लाइन लेंथ के लिए काफी फेमस हो रहे हैं। उनकी असाधारण गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) मयंक यादव की रफ्तार भरी गेंदबाजी को देखकर डरे स्टीव स्मिथ, कहा- जब वो ऑस्ट्रेलिया आएगा….

नवंबर 2024 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। दौरा शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। उनके बयान को सुनकर ऐसा लग रहा है कि, स्टीव स्मिथ पहले से ही नई तेज सनसनी मयंक यादव का सामना करने के लिए उत्सुक हैं। आपको बता दें कि LSG के स्पीडस्टर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी रफ़्तार भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के बीच अपना खौफ बनाया है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: “मेरा लक्ष्य जितना संभव हो सके भारत के लिए खेलना है”- मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा सनसनीखेज तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन मयंक ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। क्रिकेट जगत के हर एक एक्सपर्ट्स इन दिनों उनकी तारीफ कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2024: RCB vs LSG: तीन बड़े माइलस्टोन जो इस मैच के दौरान बने

IPL 2024 का 15वां मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। लखनऊ ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 28 रन से शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 153 पर ढेर हो गई। आरसीबी ने चार मैचों में से तीन गंवा दिए हैं। यह उनके होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार थी। (पढ़ें पूरी खबर)

8) MI टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बीच, सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी ने डाला आग में और घी

हर दिन के साथ MI टीम हार की नई कहानी लिख रही है, जहां लगातार ये टीम हार रही है और कप्तान हार्दिक इस वक्त सभी के निशाने पर है। साथ ही टीम से जुड़ी नई-नई खबरें रोज सामने आती है, जो इस टीम में फूट की खबरों को पक्का कर रही है। इस बीच बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) कभी आम फैन की तरह स्टेडियम जाते थे IPL देखने रियान पराग, अब बल्लेबाज की किस्मत देखो

इस दिनों रियान पराग काफी ज्यादा खबरों में हैं, जिसका कारण इस खिलाड़ी की धमाकेदार बल्लेबाजी है। जहां इस सीजन पराग अपनी राजस्थान टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं और इस बार फैन्स बल्लेबाज को Troll नहीं कर रहे हैं। वहीं अब पराग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp