गेंदबाजी में तो कुछ हो नहीं रहा Arjun Tendulkar से, अब खुद की बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं
Arjun Tendulkar ने इंस्टा स्टोरी पर अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2024 1:34 अपराह्न
Arjun Tendulkar ने अपने घरेलू क्रिकेट का आगाज मुंबई टीम से किया था, लेकिन अब वो गोवा टीम से खेल रहे हैं। दूसरी ओर ये खिलाड़ी अभी तक अपने खेल से छाप नहीं छोड़ पाया है, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने हार नहीं मानी है और अब वो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी को लेकर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हाल ही में काफी Troll हुए हैं Arjun Tendulkar
कुछ समय पहले IPL के मेगा ऑक्शन हुए हैं, जिसके पहले राउंड में Arjun Tendulkar को किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन ऑक्शन के आखिरी दिन के आखिरी राउंड में MI टीम ने फिर से इस खिलाड़ी को अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए अर्जुन तेंदुलकर को हद से ज्यादा ही Troll कर दिया था और कहा था कि वो अपने पिता सचिन तेंदुलकर के कारण ही क्रिकेट खेल रहे हैं। वैसे मुंबई टीम से इस खिलाड़ी ने अभी तक IPL में कुल 5 मैच ही खेले हैं।
Arjun Tendulkar अब खुद की बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं
*Arjun Tendulkar ने इंस्टा स्टोरी पर अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
*इन वीडियो में ये खिलाड़ी इस बार एक अलग ही रोल में नजर आ रहा है।
*जहां नेट्स में अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
*साथ ही उन्होंने स्वीप शॉट्स से लेकर कई और शॉट्स खेले हैं अभ्यास के दौरान।
इंस्टा स्टोरी वीडियो से लगी गई Arjun Tendulkar की तस्वीरें
अर्जुन को लेकर MI टीम का स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट
SMAT में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं अर्जुन
इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम से खेल रहे है। वहीं गोवा टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, इन तीनों ही मैचों में अर्जुन का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है। जहां इन तीनों ही मैचों में इस खिलाड़ी ने एक विकेट अपने नाम किया है, साथ ही बल्लेबाजी में भी वो कुछ नहीं कर पा रहे। ऐसे में देखना अहम होगा की इस खिलाड़ी को गोवा टीम भी और कितने सीजन अपने साथ में रखती है।