काफी खुशी हो रही है कि मैंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया: चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो की साझा - क्रिकट्रैकर हिंदी

काफी खुशी हो रही है कि मैंने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया: चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो की साझा

चेतेश्वर पुजारा ने सरे के खिलाफ 131 गेंदों में 174 रन की आक्रमक शतकीय पारी खेली।

Cheteshwar Pujara (Photo by Clive Mason/Getty Images)
Cheteshwar Pujara (Photo by Clive Mason/Getty Images)

14 अगस्त को खेले जा चुके रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में ससेक्स ने सरे को 216 रनों से मात दी। इस मुकाबले में एक बार फिर से ससेक्स टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए ना हीं सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि तमाम प्रशंसकों को अपनी बल्लेबाजी से हैरान कर दिया।

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 378 रन बनाए। टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 131 गेंदों में 174 रन की आक्रमक शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 20 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके अलावा टॉम क्लार्क ने 106 गेंदों में 14 चौकों की बदौलत 104 रन बनाए। बता दें, भारतीय टेस्ट टीम में पुजारा मुख्य बल्लेबाजों में से एक है।

पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में एक वीडियो को साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जब पुजारा सरे के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई करने के बाद वापस पवेलियन आ रहे हैं तो उनकी बेटी अदिति अपने पिता के लिए चीयर कर रही हैं और नाच रही है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘अपनी टीम की जीत में मैंने योगदान किया, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पूरी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया @sussexCCC. आने वाले मुकाबलों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है

भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी संस्करण में भी ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। रॉयल लंदन कप में इस मुकाबले से पहले उन्होंने वारविकशायर के खिलाफ 79 गेंदों में 109 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 1 ओवर में 22 रन जड़े थे। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबलों में 91.75 के औसत से 367 रन बनाए हैं।

इससे पहले उन्होंने ससेक्स के लिए ही काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में कुल 8 मुकाबलों में 109.4 के औसत से 1,094 रन बनाए थे जिसमें 3 दोहरे शतक और 2 शतक शामिल हैं।

भारतीय टीम के लिए पुजारा ने सिर्फ पांच वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 10.21 के औसत से 51 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में खेला था। अब उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद लगाई जा सकती है कि जल्द ही उन्हें भारतीय वनडे टीम में भी खेलता हुआ देखा जाएगा।

close whatsapp