अर्शदीप सिंह की वसीम अकरम से तुलना करना गलत बात: जोंटी रोड्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह की वसीम अकरम से तुलना करना गलत बात: जोंटी रोड्स

अगर आप किसी खिलाड़ी की तुलना पुराने खिलाड़ियों से करेंगे तो वो अपने ऊपर दबाव महसूस करेंगे: जोंटी रोड्स

Arshdeep Singh and Jonty Rhodes (Pic Source-Twitter)
Arshdeep Singh and Jonty Rhodes (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी जोंटी रोड्स का मानना है कि अर्शदीप सिंह ने एक क्रिकेटर के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अभी उनकी तुलना वसीम जाफर से करना सही नहीं होगा। इससे वो अपने ऊपर दबाव महसूस करेंगे।

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई। अर्शदीप सिंह ने इस मुख्य टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में 7.80 के इकोनामी से 10 विकेट चटकाए थे।

‘सेंप आर्मी’ ग्लोबली का मेंटर बनाए जाने के बाद जोंटी रोड्स ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह की द सुल्तान ऑफ स्विंग वसीम अकरम के साथ तुलना करने से भारतीय गेंदबाज अपने ऊपर काफी दबाव महसूस करेंगे।

अर्शदीप सिंह ने पिछले 2 सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही चीज भारतीय तेज गेंदबाजों में देखने को मिली है। आप बुमराह को देखिए और उनकी गेंदबाजी को भी, वो कितनी तेज गेंदबाजी करते हैं। कुछ ऐसा ही अर्शदीप के साथ भी देखा गया है।’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘वो गेंद को स्विंग कराते हैं और अंतिम ओवरों में भी काफी शानदार गेंदबाजी करते हैं। पावरप्ले में वो वसीम अकरम जैसी ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।

अर्शदीप सिंह का भविष्य बहुत ही उज्जवल है: जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने आगे कहा कि, ‘वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य में काफी शानदार करियर हो सकता है। उनका भविष्य काफी उज्जवल है। लेकिन अगर आप किसी खिलाड़ी की तुलना पुराने खिलाड़ियों से करेंगे तो वो अपने ऊपर दबाव महसूस करेंगे। वह सिर्फ सबसे सर्वश्रेष्ठ अर्शदीप सिंह ही बनना चाहते हैं।’

न्यूजीलैंड दौरे के लिए गई भारतीय टीम को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘न्यूजीलैंड दौरे के लिए जो भारतीय टीम गई है वह काफी युवा है और उनके लाइनअप में कई शानदार खिलाड़ी हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर में अच्छा प्रदर्शन करने को देखना होगा।’

close whatsapp