Ashes 2023: इंजरी से वापसी करने के बाद एशेज के लिए तैयार हैं ओली राॅबिन्सन
इंग्लैंड के लिए राॅबिन्सन ने 16 मैचों में 66 विकेट लिए हैं।
अद्यतन - मई 23, 2023 5:55 अपराह्न

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ओली राॅबिन्सन अभी कुछ समय पहले ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
हालांकि, एक स्कैन के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है कि राॅबिन्सन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं, और वह ना सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं। बल्कि वह 16 जून से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि ओली राॅबिन्सन को जारी काउंटी क्रिकेट में ससेक्स बनाम ग्लेमाॅर्गन मैच में खेलते वक्त घुटने में कुछ समस्या हुई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था, और उन्होंने प्रोटेक्टिव जूते भी पहने थे। लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ईसीबी ने दी जानकारी
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ओली राॅबिन्सन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह 1 जून, गुरूवार से शुरू हो रहे आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
प्रेस रिलीज के माध्यम से ईसीबी ने कहा- स्कैन के परिणामों से पता चला है कि टखने को कोई नुकसान नहीं हुआ है और ओली रॉबिन्सन इस सप्ताह के अंत में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1 जून से शुरू होने वाले एलवी इंश्योरेंस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे।
दूसरी ओर आपको ओली राॅबिन्सन के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो 29 साल के ओली अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 16 मैचों में 2.72 की इकोनाॅमी और 21.27 की औसत से कुल 66 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।