Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक

Steve Smith (Image credit Twitter - X)
Steve Smith (Image credit Twitter – X)

एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा, जब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर कर दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। स्मिथ को चक्कर और तबीयत खराब होने की वजह से अंतिम समय में प्लेइंग इलेवन से हटाया गया।

स्टीव स्मिथ ने पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और टीम को पर्थ और ब्रिस्बेन में 8-8 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम रही। हालांकि, सोमवार को वह तबीयत ठीक न होने के कारण ट्रेनिंग से दूर रहे थे। मंगलवार को उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास किया और शुरुआत में उन्हें तीसरे टेस्ट की अंतिम XI में शामिल भी किया गया था।

मैच के दिन स्मिथ एडिलेड ओवल में मैदान पर मौजूद थे, लेकिन टॉस से करीब 20 मिनट पहले कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से बातचीत के बाद वह सिर हिलाते हुए मैदान छोड़कर चले गए। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि स्मिथ को मतली और चक्कर आने की शिकायत थी।

वर्टिगो के कारण स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से स्टीव स्मिथ की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें चक्कर और जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो रही थीं। लगातार जांच और निगरानी के बावजूद, लक्षण बने रहने के कारण उन्हें खेलने से रोकने का फैसला लिया गया।

बोर्ड ने यह भी बताया कि स्मिथ को वेस्टिब्युलर समस्या (वर्टिगो) हो सकती है, जो उन्हें पहले भी कभी-कभी परेशान करती रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह गंभीर नहीं मानी जा रही और स्मिथ के मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है।

स्मिथ की गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 10,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में उस्मान ख्वाजा को मौका मिला, जिन्हें पहले ओपनर के तौर पर टीम से बाहर कर दिया गया था।

कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि टीम के लिए यह राहत की बात है कि ख्वाजा जैसा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेना चाहता है, जबकि इंग्लैंड एशेज में बने रहने की आख़िरी कोशिश कर रहा है।

close whatsapp