'अश्विन का सामना करना मुश्किल व सबसे बड़ी चुनौती है'- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही घबराया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अश्विन का सामना करना मुश्किल व सबसे बड़ी चुनौती है’- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही घबराया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 

अश्विन ने भारत के लिए 449 टेस्ट विकेट लेने के अलावा 3043 टेस्ट रन भी बनाए हैं।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter/BCCI)

500 टेस्ट विकटों की ओर टुकटुकी लगाए भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन अपने 450 टेस्ट विकेट से मात्र एक विकेट दूर है। बता दें कि अगर अश्विन ऐसा कर लेते हैं तो वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

गौरतलब है कि भारतीय परिस्थितियां आर अश्विन को और ज्यादा खतरनाक बनाती हैं, खासकर तब जब दूसरी टीमें भारत के दौरे पर होती हैं। बता दें कि अश्विन लगभग पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में भारत क्रिकेट टीम के लिए मैच विनर बने हुए हैं, जो कभी-भी टीम इंडिया को बल्ले और गेंद से मैच जिता सकते हैं।

तो वहीं अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के शुरू होने से पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी मैट रेनशाॅ ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रेनशाॅ को लगता है कि भारत के दौरे पर क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशाने, ट्रेविस हेड और वे खुद लैफ्ट हैंड बल्लेबाज है, इन सभी को अश्विन का सामना करने में बहुत परेशानी होने वाली है।

अश्विन का सामना करना मुश्किल व सबसे बड़ी चुनौती है- रेनशाॅ

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के बैटिंग ऑलराउंडर मैट रेनशाॅ ने एएपी (Australian Associated Press) को बुधवार को दिए एक इंटरव्यू में रवि अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रेनशाॅ ने कहा कि, अश्विन का सामना करना काफी मुश्किल है।

रेनशाॅ ने आगे कहा, वह काफी स्मार्ट गेंदबाज है, जो काफीविविधिता के साथ गेंदबाजी करते हैं, लेकिन एक बार जब आप उसका सामना करने लगते हैं तो आप उसके आदी हो जाते हैं। मुझे लगता है कि स्पिन की परिस्थितियों में अश्विन चुनौती देंगे और बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए उनके सामने पगबाधा (LBW) आउट होने का खतरा बना रहता है।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 9 फरवरी से चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। तो वहीं अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

close whatsapp