Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 17- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Annabel Sutherland, R Ashwin and Mohammad Hafeez. (Image Source: Getty Images)
Annabel Sutherland, R Ashwin and Mohammad Hafeez. (Image Source: Getty Images)

1. पारिवारिक इमरजेंसी के कारण आर अश्विन ने राजकोट टेस्ट से नाम वापस लिया

भारत के ऑफस्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से राजकोट से अपने घर चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी राजकोट टेस्ट से हट गए हैं, और इस मुश्किल स्थिति में बोर्ड और टीम उनके साथ है।

BCCI ने प्रेस रिलीज में कहा, “बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को इस स्थिति में सपोर्ट कर रहा है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और सलामती सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई अश्विन और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बोर्ड और टीम अश्विन को हर प्रकार की सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और आवश्यकतानुसार सपोर्ट देने के लिए उनसे कांटेक्ट में रहेगा। टीम इंडिया इस नाजुक समय में प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की तारीफ करती है।”

2. IND vs ENG: मैं अपना 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा: रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में Zak Crawley का विकेट झटका और टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मैं अपना 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ‘अरे जड्डू समझ ये टी-20 है’, नो बॉल से परेशान रोहित शर्मा ने जडेजा की कर दी सरेआम बेइज्जती!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी से काफी परेशान नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर फैन्स भी जमकर चुटकी ले रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में किए अपने 500 विकेट पूरे, सचिन तेंदुलकर ने दी अनुभवी स्पिनर को ढेर सारी शुभकामनाएं

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। रविचंद्रन अश्विन की इसी उपलब्धि को लेकर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अनुभवी स्पिनर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. 500 टेस्ट विकेट क्लब में शामिल होने पर Ravichandran Ashwin का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया ‘स्वैग से स्वागत’, शेयर की वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे मैच में जैक क्राली का विकेट लेते हुए आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छू लिया है। वह भारत की ओर से 500 टेस्ट विकेट लेने वाले कुल दूसरे गेंदबाज बने। अब अश्विन के इस खास रिकाॅर्ड पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और टेस्ट क्रिकेट में कुछ समय पहले 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले नाथन लियोन का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. मोहम्मद हफीज ने दी PCB को पाकिस्तान क्रिकेट के सारे राज उजागर करने की धमकी

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेट निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी जारी की है। मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को धमकी दी कि वह क्रिकेट संबंधी और अन्य गैर-क्रिकेटिंग मुद्दों को सबके सामने लेकर आएंगे, जिन्होंने क्रिकेट निदेशक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IND vs ENG 2024: एलिस्टर कुक ने आर अश्विन पर लगाया चीटिंग का आरोप! 5 रनों के जुर्माने पर इंग्लैंड के दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने दावा किया कि राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) जानबूझकर पिच के सुरक्षित क्षेत्र में दौड़े थे। एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने आगे जोर देकर कहा कि पांच रनों का जुर्माना टीम इंडिया की रणनीतिक चाल का हिस्सा था, ताकि जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम राजकोट में बल्लेबाजी करने आए, तो उनके स्पिनरों के लिए अधिक अनुकूल परिस्थितियां तैयार की सके। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. एनाबेल सदरलैंड ने रचा इतिहास, 22 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाकर किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बल्लेबाज एनाबेल सदरलैंड ने आज नया इतिहास रचा है। उन्होंने टेस्ट दोहरा शतक बनाने बनाकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। टेस्ट क्रिकेट में वो दोहरा शतक लगाने वाली वो 10वीं महिला बल्लेबाज हैं। मैच के दूसरे दिन चाय के समय 200 रन बनाने के बाद एनाबेल सदरलैंड ने महिलाओं के टेस्ट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. BCCI ने आगामी WPL 2024 से पहले नए एसोसिएट पार्टनर की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार, 16 फरवरी को वेलस्पन वर्ल्ड कंपनी सिंटेक्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए एसोसिएट पार्टनर के रूप में साइन करने की घोषणा की। आपको बता दें, सिंटेक्स प्लास्टिक वॉटर टैंकों का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और कॉरडरॉय कपड़ों का एशिया का सबसे बड़ा निर्माता है। इसके अलाव, सिंटेक्स भारत में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक उत्पादों का निर्माता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. सरफराज की क्रिकेट जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पिता नौशाद खान को आनंद महिंद्रा का बड़ा तोहफा, देने जा रहे हैं ये लग्जरी गाड़ी

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आखिरकार सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भारत के लिए डेब्यू करने में सफल रहे हैं। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया। हालांकि, सरफराज यह सफर पिता नौशाद खान के सपोर्ट के बिना पूरा नहीं कर पाते, जिससे प्रभावित होकर महिंद्रा&महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें थार गिफ्ट किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

 

close whatsapp