Asia Cup 2023: क्या आगामी सीजन में Rohit Sharma के इन आकंड़ो की चमक बढ़ेगी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: क्या आगामी सीजन में Rohit Sharma के इन आकंड़ो की चमक बढ़ेगी?

रोहित शर्मा ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।

Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

आगामी Asia Cup 2023 का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान में होने जा रहा है, और इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें इस समय जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी श्रेणी में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेंगलुरु में आगामी एशिया कप 2023 के लिए अपनी तैयारी को फाइनल टच दे रही है।

इस दौरान टीम इंडिया यो-यो टेस्ट से भी गुजर गई है, जहां लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट को क्लियर कर लिया है। इस बीच, अगर एशिया कप में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली और Rohit Sharma का बहुत शानदार रिकॉर्ड है, और इस साल भी टीम इन दोनों बल्लेबाजों पर बहुत अधिक निर्भर रहेगी। आगामी टूर्नामेंट से पहले हिटमैन के शानदार आंकड़ों पर एक नजर डालिए।

वनडे एशिया कप में Rohit Sharma के आंकड़े

रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में 22 मैच खेले हैं, और 46.56 के औसत और 84.94 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और छह अर्धशतकों की मदद से 745 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में अनुभवी सलामी बल्लेबाज का टॉप स्कोर 2018 संस्करण के दौरान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 119 गेंदों में 111* रन है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था।

यहां पढ़िए: ‘न कोहली न गिल, किसी का बल्ला नहीं चलेगा’- पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक बार फिर उगला जहर

T20I एशिया कप में रोहित शर्मा के आंकड़े

रोहित शर्मा ने T20I फॉर्मेट के एशिया कप 2023 में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 30.11 की औसत से दो अर्धशतकों की मदद से 271 रन बनाए हैं। 2016 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंदों पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन था, जब भारत ने 45 रन से जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा, भारतीय कप्तान ने एशिया कप में अब तक सबसे अधिक छक्के (29) लगाए हैं। आपको बता दें, टीम इंडिया सात खिताब (छह ODI और एक T20I) के साथ एशिया कप की सबसे सफल टीम है। वहीं, श्रीलंका छह खिताब के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?