Asia Cup 2023 Final IND vs SL: फाइनल में होगा भारत-श्रीलंका का मुकाबला, जानें इस मुकाबले से जुड़ें सभी अपडेट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023 Final IND vs SL: फाइनल में होगा भारत-श्रीलंका का मुकाबला, जानें इस मुकाबले से जुड़ें सभी अपडेट्स

Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने पांच मैचों में 68.75 की औसत से 275 रन बनाकर रन-स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे हैं।

IND vs SL (Photo Source: ACC Official Website)
IND vs SL (Photo Source: ACC Official Website)

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (17 September) खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी। बता दें इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है।

गिल ने पांच मैचों में 68.75 की औसत से 275 रन बनाकर रन-स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस जैसे खिलाड़ीयों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जहां कुसल ने पांच मैचों में 50.60 की औसत से 253 रन बनाए हैं तो वहीं समरविक्रमा ने इतने ही मैचों में 43 की औसत से 215 रन बनाए हैं।

मथीशा पथिराना ने भी गेंद से काफी कमाल का प्रदर्शन किया है

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मथीशा पथिराना ने भी गेंद से काफी कमाल का प्रदर्शन किया है, उन्होंने 22.64 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंकाई टीम ने जहां सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को हराया तो वहीं भारत ने भी पाकिस्तान को हराकर फाइनल का रास्ता तय किया था।

पिच रिपोर्ट :

पिच की बात करे तो यहां तेज गेदबाजो से ज्यादा स्पिनर्स को फायदा होगा। साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी बहुत अच्छी मदद मिलेगी। पिछले कुछ मुकाबलों में देखा गया है कि किस तरह स्पिन गेंदबाजों ने इस पिच पर बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऐसे में बल्लेबाजों को स्पिनरों को ध्यान से खेलने की जरूरत होगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर को भी बारिश होने की उम्मीद है।

कहां देखें भारत बनाम श्रीलंका का फाइनल:

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा फैंस एशिया कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

कहां और कब देखें भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबला 

बता दें यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा।

भारत बनाम श्रीलंका फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है: 

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : 

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड:

मैच खेले गए – 166, भारत – 97, श्रीलंका – 57, बराबरी पर – 1, कोई रिजल्ट नहीं – 11

यहां पढ़ें: इन दिनों Sharjah में अभ्यास कर रहे हैं संजू सैमसन, क्या UAE टीम से खेलने का है अब प्लान?