क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
IND vs BAN Weather: आखिरी सुपर फोर मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कोलंबो में आज कैसा है मौसम का हाल
एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका का आमना-सामना होगा।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 11:51 पूर्वाह्न

भारत और बांग्लादेश की टीमें आज सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मैच के साथ एशिया कप के सुपर-4 राउंड का अंत हो जाएगा। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में इस में टीम इंडिया फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा एंड कंपनी अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का पहला मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट (DLS), पाकिस्तान को सुपर-4 मुकाबले में 228 रन, श्रीलंका को 41 रनों से मात दी। हालांकि, भारत के चारों मुकाबले बारिश से बाधित रहे हैं। कोलंबो में भारी बारिश की वजह से सुपर-4 का लगभग हर मैच बाधित रहा है। ऐसे में भारत-बांग्लादेश मैच में भी बारिश के खलल डालने की संभावना है।
भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज कोलंबो में 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है। सुबह के समय वहां आंधी-तूफान के रहने की संभावना है। वहीं, शाम पांच बजे से से लेकर रात नौ बजे तक भी बीच-बीच में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है। पूरे मैच के दौरान आसमान बादल से ढके रहने की संभावना है।
शुक्रवार को कोलंबो में बादल से आसमान ढके रहने की संभावना 90 प्रतिशत है। ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि, पूरे मैच के धुलने की संभावना बेहद कम है। बीच-बीच में बारिश से खलल डल सकता है। ओवर्स में कटौती और DLS नियम के इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मदद के लिए जानी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां की पिच स्पिनर के लिए मददगार हो सकती है। भारत-श्रीलंका मैच में स्पिनर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच गुरुवार को हुए मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिली और स्पिनर्स की काफी धुनाई हुई थी।
श्रीलंका ने 42 ओवर में 252 का स्कोर आसानी से चेज कर लिया था और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस मैच में अगर बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है और ओवर्स में कटौती भी की जा सकती है। मैच के नतीजे के लिए पूरे 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। एशिया कप का फाइनल भी 17 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब तो किसी भी स्थिति में पाकिस्तान वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगा!