बीच एशिया कप ACC ने लिया बड़ा फैसला.! कोलंबो में आयोजित होने वाले मैच अब खेले जाएंगे यहां…
पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से एशिया कप 2023 की मेजबानी कर रहे हैं।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 7:41 अपराह्न

एशिया कप (Asia Cup) 2023 इस वक्त पाकिस्तान और श्रीलंका में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मेजबान पाकिस्तान 3 अंकों के साथ सुपर-4 में क्वालीफाई कर चुका है। बाकी टीमें भी सुपर-4 में जगह बनाने के लिए दमखम दिखा रही है। लेकिन इस बीच एशिया कप (Asia Cup) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाले मैच अब पल्लेकेले में खेले जा सकते हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) जल्द ही एशिया कप (Asia Cup) 2023 के आगे के मैचों के वेन्यू को लेकर बड़ा फैसला लेने वाला है।
इस कारण कोलंबो में नहीं खेले जाएंगे Asia Cup के मैच
श्रीलंका के कोलंबो में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) यह बिल्कुल भी नहीं चाहता है कि बारिश के चलते मैच रद्द किए जाए। इसलिए एशियन क्रिकेट काउंसिल सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो के बजाय पल्लेकेले में आयोजित करने का मन बना रहा है। आपको बता दें कोलंबो में कुल 6 मैच आयोजित किए गए हैं। सुपर-4 स्टेज के 5 मुकाबले कोलंबो में वहीं एक मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। शेड्यूल के अनुसार एशिया कप (Asia Cup) 2023 का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में आयोजित किया गया है।
पल्लेकेले का मौसम भी बिगाड़ रहा है खेल
एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन पहली पारी के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था। फिर भारी बारिश के चलते दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई और मैच को रद्द करना पड़ा।
वहीं अगर कोलंबो और पल्लेकेले की तुलना करें तो पल्लेकेले में मैच की मेजबानी करने की बेहतर संभावना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा अब तक वेन्यू में बदलाव को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ACC एक-दो दिन के अंदर आधिकारिक घोषणा कर सकता है।