बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
Asia Cup 2023: ‘याद हैं न 2021 T20 WC’ – IND vs PAK मैच से पहले Rohit Sharma और टीम इंडिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं मैथ्यू हेडन!
मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तारीफ की।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 4:16 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जारी एशिया कप 2023 के बहु-प्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले भारत के कप्तान Rohit Sharma को बेहद अहम दी सलाह है ताकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज 2 सितंबर को कैंडी में UAE में 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की तरह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का शिकार न हो।
आपको बता दें, रोहित शर्मा दुबई में पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी के यॉर्कर का शिकार हो गए थे, जो अंदर की ओर मुड़ी और पलक झपकते ही सलामी बल्लेबाज ने अपना विकेट गंवा दिया था। इस 2021 टी-20 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट की मात झेलनी पड़ी थे और वे टॉप-4 में जगह नहीं बना पाए थे।
मैथ्यू हेडन ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ Rohit Sharma को दी चेतावनी
इस बीच, मैथ्यू हेडन ने इस दिल तोड़ देने वाली हार का जिक्र करते हुए रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी के पहले तीन ओवरों में सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के लंबे और खतरनाक स्वभाव को देखते हुए।
यहां पढ़िए: ‘Virat Kohli ने हमारे गेंदबाजों के साथ जो…’- Shadab Khan ने IND vs PAK मैच से पहले ताजा किए पुराने जख्म
मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “रोहित शर्मा और सभी भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी। अगर T20 WC 2021 को याद करे, तो शाहीन शुरुआती विकेट लेने में सफल रहे थे। हम उस गेंद को कभी नहीं भूल पाएंगे, जिससे शाहीन ने रोहित शर्मा को आउट किया था। इसलिए रोहित को शाहीन के खिलाफ थोड़ी सावधानी से खेलना होगा। यदि गेंद स्विंग कर रही है, तो आप पहले तीन ओवर बड़े आराम और सूझ-बुझ से खेलें।”
मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की तारीफ की
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को क्रिकेट का सबसे उग्र और मसालेदार मैच करार देते हुए कमेंटेटर ने कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हारिस रऊफ और नसीम शाह के अतिरिक्त उछाल से भी बचना होगा।
मैथ्यू हेडन ने अंत में कहा: “भारत को पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के खिलाफ खेलना है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुनिया के सबसे मसालेदार मैचों में से एक है। हमारे पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह हैं। ये तीनों बहुत अलग प्रकार के गेंदबाज और बेहतरीन गेंदबाज, जिनके लिए टीम इंडिया को बेहतरीन अद्वितीय योजनाओं के साथ आना होगा।”