Asia Cup 2023 का ख़िताब जीतने के बाद भारत लौटे Rohit Sharma, एयरपोर्ट पर फैंस के साथ खिंचवाई सेल्फी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023 का ख़िताब जीतने के बाद भारत लौटे Rohit Sharma, एयरपोर्ट पर फैंस के साथ खिंचवाई सेल्फी

मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कप्तान Rohit Sharma अपनी मर्सडीज S क्लास कार को खुद ड्राइव करते हुए दिखे।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच बीते रविवार (17 September) को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। बता दें साल 2018 के बाद भारत इस ट्रॉफी को जीतने में सफल हो सका है। वहीं इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंडिया लौट आई है।

इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आएं हैं। दरअसल मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी मर्सडीज S क्लास कार को खुद ड्राइव करते हुए दिखे। इसके बाद उन्होंने गेट के पास खड़े फैंस को देखकर अपनी कार रोक दी और बाहर निकलकर फिर सभी फैंस के साथ फोटो भी खिचवाई।

रोहित की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें रोहित के अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भी स्पॉट किया गया। दरअसल भारतीय टीम के कई खिलाड़ी एशिया कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद देर रात ही वापस भारत लौट आए।

गेंद से शानदार शुरुआत और बल्ले से शानदार अंत- रोहित शर्मा 

वहीं एशिया कप के फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वालो आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2023 वनडे विश्व कप को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, हां, एशिया कप में सभी का शानदार प्रदर्शन था। फाइनल में आकर इस तरह खेलना अच्छी मानसिकता को दर्शाता है। गेंद से शानदार शुरुआत और बल्ले से शानदार अंत। ऐसा प्रदर्शन हम लंबे समय तक याद रखेंगे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमने वह सब कुछ किया जो हम एक टीम के रूप में यह उपलब्धि हासिल कर सकते थे। भारत में होने वाली सीरीज और फिर विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। जिस तरह से हार्दिक और इशान ने पाकिस्तान के खिलाफ उस दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी की और फिर केएल और विराट ने शतक बनाए। गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। खिलाड़ी अलग-अलग स्टेज में टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

यहां पढ़ें: मैदान पर Ishan Kishan कर रहे थे Virat kohli की नक़ल तो किंग ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो