मैदान पर Ishan Kishan कर रहे थे Virat kohli की नक़ल तो किंग ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
Virat Kohli ने जैसे ही ईशान को उनकी नक़ल करते हुए देखा तो वह भी कुछ इशारे करते हैं और फिर ईशान को चिढ़ाते हैं।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 2:29 अपराह्न
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला बीते रविवार (17 September) को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की और एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं मैच के बाद विराट कोहली और ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत की जीत के बाद खिलाड़ी मैदान पर मस्ती करते दिखे।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, ईशान किशन (Ishan Kishan) कोहली की स्टाइल की नकल करते हुए नजर आ रहे है, वह मैच के बाद बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े नजर आते हैं और फिर वह एकदम से आगे की तरफ बढ़ते हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) के स्टाइल में चलते हुए नजर आते हैं। ईशान को ऐसा करते देख वहां मौजूद खिलाड़ी विराट की ओर देखते हैं।
वायरल वीडियो में कोहली की नक़ल करते नजर आएं ईशान किशन
कोहली ने जैसे ही ईशान को उनकी नक़ल करते हुए देखा तो वह भी कुछ इशारे करते हैं और फिर ईशान को चिढ़ाते हैं। अब वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें ईशान और विराट, दोनों ही एशिया कप फाइनल मैच का हिस्सा थे। जहां ईशान किशन ने 23 रनों की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली को बैटिंग करने को नहीं मिला।
Ishan Kishan mimics Virat Kohli’s walk. (Rohit Juglan).
Virat Kohli counters it later! pic.twitter.com/1UWc7aaNsP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
दरअसल फाइनल मैच में श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब था। इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 50 रन बनाए। इस टीम की ओर से किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पांच खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
वहीं भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 6 विकेट लिए तो हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटाकए।