Asia Cup 2023: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, सुपर फोर मैच में दर्ज की 228 रनों से बड़ी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, सुपर फोर मैच में दर्ज की 228 रनों से बड़ी जीत

भारत के लिए कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट

Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match (Image Credit- Twitter)

IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज 11 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पहले शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर, पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। दूसरी ओर, यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ रनों से लिहाज से हासिल की गई बड़ी जीतों में से एक है।

मैच में भारत ने पहले विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, तो वहीं जब बाबर एंड कंपनी इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह कुलदीप यादव (25/5) की करिश्माई गेंदबाजी के आगे 128 रनों पर ढेर हो गई व मैच को 228 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर फोर मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दें तो टाॅस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाकर, पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़ टीम को मजबूत शुरूआत दी।

इसके बाद विराट कोहली के 122* और केएल राहुल के 111* रनों की शतकीय पारी के दम पर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचा। पाकिस्तान की ओर से मैच में शादाब खान और शाहीन अफरीदी को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, जब भारत से मिले 357 रनों का पीछा करने पाकिस्तान की टीम उतरी, तो वह भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 32 ओवर में 128 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां 27, बाबर आजम 10, आगा सलमान 23 और इफ्तिखार अहमद 23 ही दहाई के अंक में पहुंच पाएं।

तो वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट निकाले, तो जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या व शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: Sachin Tendulkar ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार बल्लेबाजी की सराहना की

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज