सूर्यकुमार ने क्या टीम इंडिया का सख्त बायो बबल तोड़ दिया गया? - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार ने क्या टीम इंडिया का सख्त बायो बबल तोड़ दिया गया?

मैच के बाद दर्शकों का सूर्यकुमार ने किया धन्यावद।

Suryakumar Yadav (Photo Source: BCCI Twitter)
Suryakumar Yadav (Photo Source: BCCI Twitter)

जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का विजय आगाज किया है, वहीं इस मैच में युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा। अपनी पारी के साथ-साथ सूर्य ने जयपुर के दर्शकों को भी खुश कर दिया, जिसका वीडियो खुद BCCI ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। दूसरी ओर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

सूर्यकुमार यादव ने फैन्स को नहीं किया निराश

कीवी टीम के खिलाफ चल रही इस टी-20 सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। इस कड़ी में सूर्यकुमार ने भी कल का मैच खेला, जहां इस धाकड़ बल्लेबाज ने जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई और 40 गेंदों में 62 रन बनाए। साथ ही इस दौरान यादव के बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी निकले।

*मैच के बाद दर्शकों का सूर्यकुमार ने किया धन्यावद।
*दोनों हाथ हिलाकर कर जयपुर के फैन्स को यादव ने किया खुश।
*बायो बबल नियमों के चलते फैन्स के पास नहीं जा सके सूर्यकुमार यादव।
* सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो BCCI ने खुद के सोशल मीडिया पर किया साझा।

BCCI ने ये वीडियो किया साझा

कैसा रहा पूरा मुकाबला?

कल का मैच कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास, जहां दोनों की जोड़ी ने जयपुर के मैदान में जीत के साथ आगाज किया है। टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार को टीम इंडिया पीछे छोड़ चुकी है और युवा खिलाड़ियों ने टीम की नई शुरूआत कराई है। जहां कल के मैच मे टॉस की बॉस टीम इंडिया रही और रोहित ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वहीं इस पूरे मुकाबले में प्रमुख खिलाड़ी ना होने के बावजूद भी कीवी टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी।

*न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में बनाए 164 रन।
*गप्टिल और मार्क चैपमैन ने लगाया अर्धशतक, भुवी-अश्विन ने लिए 2-2 विकेट।
*भारत की तरफ से रोहित ने बनाए 48 रन और सूर्य का बल्ला भी जमकर चला।
*पंत ने आखिरी ओवर में टीम को दिलाई जीत, वहीं वेंकटेश ने किया कल के मैच में डेब्यू।

close whatsapp