Asia Cup 2023: आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा IND vs PAK मैच, जानिए क्या है नियम?
अगर रिज़र्व डे पर भी मैच का रिजल्ट सामने नहीं आता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक एक रन दिए जाएंगे।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 11:53 पूर्वाह्न

एशिया कप 2023 का सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 10 september को खेला जाना था लेकिन बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका। अब यह मुकाबला आज (11 September) रिजर्व-डे पर दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। दरअसल आज मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था।
बता दें श्रीलंका के कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है। ऐसे में पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस मुकाबले में भी बारिश का खतरा मंडरा सकता था, जो हुआ भी। हालांकि, इस कारण ही एसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखने का फैसला किया था। इससे पहले भी जब इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था तब भी बारिश हुई थी और मैच रद्द करना पड़ा था।
वहीं अगर रिज़र्व डे के नियम के बारे में बात करें तो मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। मतलब यह कि, भारत 147/2 से आगे बढ़ेगा और बाकि बचे 25.5 ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने की उम्मीद भी भी करेगा।
पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा
वहीं पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा। अगर रिज़र्व डे पर भी मैच का रिजल्ट सामने नहीं आता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक एक रन दिए जाएंगे। दरअसल किसी भी वनडे मैच में रिजल्ट निकालने के लिए दोनों ही टीमों को 20-20 ओवर खेलना जरुरी होता है।
बता दें रविवार (10 September) को खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे और अब आज टीम इंडिया इसी स्कोर से आगे खेलेगी। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनकर नाबाद हैं। वहीं शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप हुई।