पहली बार पिता बने Jaspirt Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहली बार पिता बने Jaspirt Bumrah को शाहीन अफरीदी ने दिया गिफ्ट, देखें वायरल वीडियो

हाल में ही पिता बने हैं बूम-बूम बुमराह

Shaheen Afridi and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)
Shaheen Afridi and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)

IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच आज 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा और यह मैच अब रिजर्व डे यानि 11 सितंबर को खेला जाएगा।

हालांकि, जैसे ही यह मैच खत्म हुआ तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज के एक जैस्चर ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि इस मैच रुकने के बाद शाहीन, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो हाल में ही पिता बने हैं, उन्हें एक गिफ्ट देते हुए नजर आए हैं। तो वहीं इस घटना की वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है।

इस वीडियो में शाहीन अफरीदी बुमराह को कहते हुए नजर आए- भाई बहुत-बहुत मुबारक हो, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे। नए अब्बू बने हैं आप, गुडलक। तो वहीं इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी को दिल से शुक्रिया करते हुए धन्यवाद कहा।

देखें यह वीडियो

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप सुपर फोर मैच का हाल:

दूसरी ओर आपको जारी एशिया कप सुपर फोर के इस तीसरे मैच का हाल बताएं तो, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से खेल रुकने से पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 24.1 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे।

क्रीज पर इस समय विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं ओपनर रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर अभी तक पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी व शादाब खान को एक-एक विकेट मिला है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खाली सीटों पर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार रिएक्शन

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज