Asia Cup 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11
दोनों टीमों के बीच यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा।
अद्यतन - Sep 9, 2025 6:52 pm

एशियाई देशों के बीच खेले वाले क्रिकेट के महासंग्राम एशिया कप 2025 की शुरुआत आज 9 सितंबर, मंगलावर से हो रही है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार अफगानिस्तान ने बाजी मारी है, तो 2 बार हांगकांग भी अफगान टीम को हराने में सफल रही है।
दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है, जिसमें वे जीत हासिल कर, शानदार शुरुआत करना चाहेंगी। खैर, आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 के बारे में:
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, मैच डिटेल्स
मैच | अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, मैच 1, एशिया कप 2025 |
वेन्यू | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
तारीख व समय | मंगलवार, 9 सितंबर, 8:00 PM (IST) |
लाइव ब्राॅडकास्ट व लाइव स्ट्रीमिंग | सोनी स्पोर्ट नेटवर्क, सोनी लिव (ऐप व वेबसाइट), युप्प TV (ऐप व वेबसाइट) |
पिच रिपोर्ट, शेख जायद स्टेडियम
शेख जायद स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, जिससे अच्छे स्ट्रोक्स लगाने के मौके मिलते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। बल्लेबाजों को धीमी गेंदों से सावधान रहना होगा, जिन्हें आसानी से पार पाना मुश्किल हो सकता है। 180 से ज्यादा स्कोर एक मैच विनिंग स्कोर साबित हो सकता है।
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, हेड टू हेड
कुल मैच खेले | 05 |
अफगानिस्तान ने जीते | 03 |
हांककांग ने जीते | 02 |
नो रिजल्ट | 0 |
टाइ | 0 |
सबसे पहला मैच | March 18, 2014 |
आखिरी मैच | March 10, 2016 |
अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, संभावित प्लेइंग XI
अफगानिस्तान (AFG):
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, आलह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी
हांगकांग (HK):
यासिम मुर्तजा (कप्तान), एंशी रथ, मार्टिन कोअत्जी, किचिंत शाह, शाहिद वासिफ, जिशान अली (विकेटकीपर), एजाज खान, निजाकत खान, अतीक इकबाल, अली हसन, एहसान खान