5 बेहतरीन खिलाड़ी जिन्हें एशियन गेम्स की भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था - क्रिकट्रैकर हिंदी

5 बेहतरीन खिलाड़ी जिन्हें एशियन गेम्स की भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 8 अक्टूबर तक चाइना के Hangzhou में खेला जाएगा।

Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)
Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए 15 सदस्यीय पुरुष टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 8 अक्टूबर तक चाइना के Hangzhou में खेला जाएगा। क्रिकेट के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में होंगे और इसके सभी मैच जेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंकफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे।

इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी के साथ इस टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी समय तक भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। आज हम बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें इस टीम में शामिल जरूर किया जाना चाहिए था।

5- विजय शंकर

Vijay Shankar (Pic Source-Twitter)
Vijay Shankar (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 पारियों में 37.62 के औसत और 160 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 24 गेंदों पर 51* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

विजय शंकर ने गुजरात टाइटंस की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और पूरे सीजन में कुल 3 अर्धशतक जड़े थे। उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई और उन्होंने अपने इस रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए कई लोगों को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में विजय शंकर को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि एशियन गेम्स में कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी संभावित भारतीय प्लेइंग XI में विजय शंकर को शामिल कर लिया था लेकिन चयनकर्ताओं को उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं लगा। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उससे पहले विजय शंकर को भारतीय टीम से एक मौका जरूर मिलना चाहिए।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp