भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने गौतम गंभीर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इस कैलेंडर ईयर में 55.28 की औसत से 1161 रन से ज्यादा बना लिए हैं।
अद्यतन - Nov 23, 2024 5:44 pm

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा, तो वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जोरदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने पूर्व खिलाड़ी और इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
यशस्वी जायसवाल ने अब एक कैलेंडर ईयर में भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन बनाए हैं, जो पहले गौतम गंभीर के नाम था। गंभीर ने यह उपलब्धि 2008 में हासिल की थी। उन्होंने 2008 में 8 मैच में 70 से अधिक की औसत से 1134 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक और तीन शतक शामिल थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इस कैलेंडर ईयर में 55.28 की औसत से 1161 रन से ज्यादा बना लिए हैं।
पहली पारी में यशस्वी बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर पूरा दबाव बनाया हुआ है।
मेजबान टीम अपनी पहली पारी में 104 रन पर हुई ढेर
बता दें कि, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी निराशाजनक शुरुआत से उबर नहीं सकी और 104 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से मिचेल स्टार्क ने 26 रन बनाए, जबकि एलेक्स केरी ने 21 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में काफी अच्छी शुरुआत की है और वो मेजबान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे। फिलहाल टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है और वो पहले टेस्ट को अपने नाम जरूर करना चाहेंगे।