AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ Marnus Labuschagne ने लगाया शतक, सोशल मीडिया के जरिए फैंस कर रहे जमकर तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ Marnus Labuschagne ने लगाया शतक, सोशल मीडिया के जरिए फैंस कर रहे जमकर तारीफ

Marnus Labuschagne ने David Warner के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 151 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाने में मदद की।

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। इसके साथ ही यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक है। उन्होंने यह शतक 80 गेंदों में बनाया। इस दौरान लाबुशेन ने 19 चौके और एक छक्का भी लगाया।

इतना ही नहीं लाबुशेन ने अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। बता दें उन्होंने डेविड वार्नर (David Warner) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप भी की। दरअसल इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने की।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी तबरेज़ शम्सी और कगिसो रबाडा ने की। शम्सी ने 4 विकेट और रबाडा ने दो विकेट चटकाए।

मार्नस लाबुशेन ने अपने वनडे करियर में 1,000 रन ही पूरे कर लिए हैं 

दरअसल जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया तब लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। उन्होंने डेविड वार्नर के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और  तीसरे विकेट के लिए 151 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 80 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।

इसके साथ ही लाबुशेन ने अपने वनडे करियर में 1,000 रन ही पूरे किए हैं। इस बीच उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। मार्नस लाबुशेन के इस शतकीय पारी पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इतने बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद भी उन्हें वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है।

यहां देखें सभी ट्वीट्स: 

 

यहां पढ़ें: AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ David Warner ने लगाया शतक, फॉर्म में हुई वापसी, ट्विटर पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

close whatsapp