AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ David Warner ने लगाया शतक, फॉर्म में हुई वापसी, ट्विटर पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ David Warner ने लगाया शतक, फॉर्म में हुई वापसी, ट्विटर पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

David Warner ने यह शतक 85 गेंदों का सामना कर बनाया, इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके भी जड़े।

David Warner (Photo Source: Twitter)
David Warner (Photo Source: Twitter)

लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शतक ठोका है। इस शतक के साथ ही उनकी फॉर्म में वापसी हुई है, जो कंगारू टीम के लिए अच्छे संकेत है।

दरअसल कुछ दिन में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। ऐसे में वार्नर का फॉर्म में वापस आना ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत भरी खबर है। बता दें वनडे क्रिकेट में वार्नर का यह 20वां शतक है जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में वॉर्नर ने 5वां शतक लगाया है।

दूसरे मैच में डेविड वार्नर ने जबरदस्त वापसी की और शतक लगाने में सफल रहे 

बता दें पहले मैच में वॉर्नर शून्य पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने में सफल रहे। इतना ही नहीं इस मैच में उन्होंने अपने साथी ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ मिलकर शतकीय पार्टनरशिप की।

बता दें डेविड वॉर्नर ने यह शतक 85 गेंदों का सामना कर बनाया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके भी जड़े। दरअसल इस शतक के साथ ही डेविड वॉर्नर ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है। बता दें वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर उन्होंने 6000 रन पूरे कर लिए हैं।

उन्होंने यह रिकॉर्ड 140 पारियों में बनाया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज हैं जिन्होंने 121 पारियों में यह कारनामा किया है। बता दें डेविड वॉर्नर वनडे में सबसे तेज रफ्तार से बतौर ओपनर 6000 रन पूरे करने के मामले में शिखर धवन के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं वार्नर के इस शतक पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहां देखें सभी ट्वीट्स:

 

यहां पढ़ें: PAK vs IND: देखें एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो में होने वाले मैच के रिकाॅर्ड्स, स्टैट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

close whatsapp