AUS vs WI 2024: ऑस्ट्रेलिया कैंप में कोरोना ने पसारे पैर; CA और पैट कमिंस ने शेयर की बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI 2024: ऑस्ट्रेलिया कैंप में कोरोना ने पसारे पैर; CA और पैट कमिंस ने शेयर की बड़ी अपडेट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और पैट कमिंस ने कोरोना केस को लेकर बयान जारी किया है। 

Australia vs West Indies, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

West Indies’ tour of Australia 2024, AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तिहरा झटका लगा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) कोरोना कोरोना की चपेट में आ गए हैं, और सिर्फ इतना ही नहीं अब खबर आ रही है कि मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भी COVID​​-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए Andrew McDonald और Cameron Green

हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अगर एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ठीक महसूस करेंगे, तो वे वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट का हिस्सा होंगे।

हालांकि, राहत की बात यह है कि एडिलेड टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले ट्रैविस हेड (Travis Head) के दो COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आए हैं, और वो अब गाबा टेस्ट में खेल सकते हैं। हालांकि, इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और पैट कमिंस ने पुष्टि नहीं की है।

यहां पढ़िए: केमार रोच ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमर जोसेफ की तारीफ में पढ़े कसीदे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को COVID-19 के लिए नेगेटिव टेस्ट के आने तक टीम से अलग कर दिया जाएगा। CA प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीन के खेलने या मैकडोनाल्ड को मैच में भाग लेने में कोरोना टेस्ट बाधा नहीं डालेगा।”

वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा: “मुझे लगता है कि ट्रैविस हेड लगभग कोरोना की चपेट से बाहर है, वह ठीक हो जाएगा, और वह आज रात ट्रेनिंग लेगा। वह अभी भी खेल सकता है, बस कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करने पड़ सकते हैं।”

यहां देखिए ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वॉड:

मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए