IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह स्टार तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह स्टार तेज गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च से खेला जाएगा।

Jhye Richardson (Photo Source: Twitter)
Jhye Richardson (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 17 मार्च से खेला जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ झाय आगामी आईपीएल के 16वें सीजन में भी शायद खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए झाय रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे थे। 4 मार्च को साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में चार ओवर का स्पेल डालने के बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस होने लगा। जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें स्कैन के लिए भेजा था। जिसमें पता चला की झाय रिचर्डसन की पुरानी चोट और ज्यादा गंभीर हो गई है।

आपको बता दें बिग बैश लीग के दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर टूर्नामेंट के जरिए वापसी की थी, लेकिन वह वापस से चोटिल हो गए। चोट के चलते झाय रिचर्डसन भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने झाय रिचर्डसन की जगह पर नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है।

आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं रिचर्डसन

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से भारत में शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएगी। दिसंबर में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने झाय रिचर्डसन को 1.5 करोड़ रूपए के बेस प्राइज पर खरीदा था।

लेकिन चोट से लगभग 2 महीने से जूझ रहे झाय रिचर्डसन आईपीएल 2023 से बाहर नजर आ रहे हैं। झाय रिचर्डसन साल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने तीन मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे।

close whatsapp