Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 7- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Mohsin Naqvi, IND vs NZ and MS Dhoni. (Image Source: X)
Mohsin Naqvi, IND vs NZ and MS Dhoni. (Image Source: X)

1. T20 World Cup 2024: पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान कहा, विराट कोहली को रोहित के साथ भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हाॅग (Brad Hogg) ने बड़ा बयान दिया है। हाॅग का मानना है आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करनी चाहिए। आपको बता दें, इस बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए Mohsin Naqvi

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का चयन हो गया है। हालांकि, नकवी का चयन क्रिकेट बोर्ड में राजनीतिक पहुंच को दर्शाता है। साथ ही बता दें कि वह अब चेयनमैन के पद पर अगले तीन सालों के लिए बने रहेंगे। साथ ही दिसंबर 2022 में रमीज राजा के फुल टाइम चेयरमैन के बाद से मोहसिन नकवी पहले ऐसे चेयरमैन हैं जिन्होंने फुलटाइम पीसीबी को जाॅइन किया है। हालांकि, इससे पहले नजम सेठी, जाका अशरफ अस्थाई चेयरमैन के रूप में काम कर चुके हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: ‘मेरे गले का वाट लग….’- विजाग टेस्ट में खिलाड़ियों पर बरस पड़े Rohit Sharma, वीडियो हुआ वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन फिर दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे टेस्ट मैच से जुड़े काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में खिलाड़ियों को डांटने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs ENG: एक नजर डालिए दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार और फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट पर

भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। मेजबान टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी, क्योंकि वह पहला टेस्ट मैच हार चुकी थी। मुकाबले में टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ प्रमुख खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाने में असफल रहे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी, राष्ट्रपति Ranil Wickremesinghe ने दांबुला में Centre of Excellenc का उद्घाटन किया

श्रीलंका में क्रिकेट के मूलभूत ढांचे में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं इस बदलाव के चलते देश के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने नवनिर्मित रंगगिरी क्रिकेट स्टेडियम में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। इस स्टेडियम को स्टेट ऑफ आर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है। तो वहीं अब इस सेंटर के निर्माण के बाद, इस बात की पूरी उम्मीद है कि श्रीलंका क्रिकेट का परिदृश्य आने वाले समय में बदलने वाला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘आज हमारे बीच नहीं है लेकिन…’- लता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्य तिथि पर भावुक हुए Sachin Tendulkar

लंता मंगेशकर जी को भारतीय सिनेमा की सबसे महान गायिका का दर्जा प्राप्त है। भारत सहित पूरी दुनिया लता जी की आवाज के दीवाने हैं। लंता मंगेशकर ने करीबन 30,000 हजार गानों में अपनी आवाज दी है। लता मंगेशकर जी को भारत कोकिला, राष्ट्र की आवाज और स्वर कोकिला जैसे उपनाम भी दिए गए हैं। आज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लंता मंगेशकर जी की दूसरी पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जुलाई में पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 6 फरवरी को इसकी पुष्टि की। यह सीरीज 6 से 14 जुलाई तक हरारे में खेली जाएगी। यह निर्णय द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, Lance Morris के खेलने पर संदेह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल ऑल फाॅर्मेट घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। तो वहीं इस सीरीज के बाद वह बहुत ही जल्द न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर कंगारू टीम 3 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि, इस दौरे के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: ‘वो उसकी गलती थी…’- Zak Crawley के विवादित LBW आउट को लेकर Brad Hogg ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) का विवादित LBW आउट चर्चा का विषय बना हुआ है। कुलदीप यादव की गेंद पर जैक क्रॉली बैकफुट पर फंस गए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL के आगामी सीजन से पहले MS Dhoni रांची के देवरी मंदिर पहुंचे, की विशेष पूजा-अर्चना

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज 6 फरवरी को रांची के देवरी मां मंदिर दर्शन करने पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फैन्स ने उनके साथ सेल्फी भी ली। आपको बता दें कि माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई देंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. जाने कश्मीर के बैट निर्माताओं ने झूठे दावे के लिए शार्क टैंक इंडिया और Tramboo Sports के खिलाफ क्यों दायर किया मुकदमा

हाल में ही क्रिकेट बैट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (CBMAK) ने Tramboo Sports Pvt. Ltd और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर एक मुकदमा दायर किया है, जो ‘शार्ट टैंक इंडिया’ टीवी शो का निर्माण करता है। बता दें कि हाल में ही 30 जनवरी, 2024 को इस शो पर एक एपिसोड ऑन-एयर हुआ था, जिसके क्रिकैट बैट निर्माण करने वाली इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए