ऑस्ट्रेलिया टीम ने दिए Jasprit Bumrah को अलग-अलग नाम, मेजबान खिलाड़ियों में खौफ है गेंदबाज का
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने Jasprit Bumrah को एक शब्द में किया Describe
अद्यतन - Nov 30, 2024 6:18 pm

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की कहानी लिखी थी, वहीं इस जीत में Jasprit Bumrah का बहुत बड़ा योगदान था। जहां पहले टेस्ट मैच में बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, दूसरी ओर अब वो ही ऑस्टेलियाई खिलाड़ी इस गेंदबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा एक बड़ा झटका
एक तरफ टीम इंडिया के लिए Jasprit Bumrah से लेकर सिराज और हर्षित राणा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी Pink Ball टेस्ट मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। जहां मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, वहीं उनकी जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम में Jasprit Bumrah के नाम का खौफ है!
*ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने Jasprit Bumrah को एक शब्द में किया Describe।
*पैट कमिंस ने बुमराह को गेंदबाज बताया, तो एलेक्स कैरी ने इस खिलाड़ी को अविश्वसनीय कहा।
*मैक्सवेल ने Genius, हेड ने Unbelievable और उस्मान ख्वाजा ने बुमराह को Skilful कहा।
*नाथन लियोन ने Quick और स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में जसप्रीत को Awkward बताया।
Jasprit Bumrah को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
पर्थ में मिली जीत को खास बताया था Jasprit Bumrah ने
टीम इंडिया ने पर्थ में जो टेस्ट मैच जीता था, उस मैच में टीम की कप्तानी Jasprit Bumrah ने की थी। साथ ही 8 विकेट लेने पर बुमराह को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था, तो इस जीत को लेकर बुमराह ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि- ये मेरे लिए एक स्पेशल जीत थी और बतौर कप्तान ये जीत मिली था, जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं और टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुशी मिली है मुझे। आगे उन्होंने कहा था कि हम दबाव में थे, लेकिन फिर टीम ने शानदार वापसी की और इससे मुझे काफी खुशी हुई।