काफी खुशी महसूस हो रही है कि रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी मेरी तारीफ कर रहे हैं: बाबर आजम - क्रिकट्रैकर हिंदी

काफी खुशी महसूस हो रही है कि रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी मेरी तारीफ कर रहे हैं: बाबर आजम

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान काफी खुश हैं।

Babar Azam and Ricky Pointing (Pic Source-Twitter)
Babar Azam and Ricky Pointing (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम काफी समय से अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। आजम ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 को जीता है। यही नहीं उन्होंने ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर को लगातार दूसरी बार अपने नाम किया।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान काफी खुश हैं। रिकी पोंटिंग ने ‘द ICC रिव्यु’ में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि बाबर और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सबसे डरावनी बात यही है कि उन्होंने तीनों ही प्रारूपों में पिछले 3 से 4 सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके अंदर और भी अच्छा करने की काबिलियत है।’

रिकी पोंटिंग के इस बयान के बाद बाबर आजम काफी खुश हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के बयान पर अपना पक्ष रखा।

बाबर आजम ने ICC को बताया कि, ‘आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है जब कोई दिग्गज खिलाड़ी आपकी प्रशंसा करें और इसी वजह से आप और बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। जब कोई इतना बड़ा खिलाड़ी आपके लिए सकारात्मक बातें करता है तो उससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है, साथ ही आपके दिमाग में यह भी चल रहा होता है कि कोई बड़ा खिलाड़ी आपकी तारीफ कर रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह खिलाड़ी इस दौर से गुजर चुके हैं और उन्हें पता है कि मेरी मानसिकता कैसी है। उन्हें खेल के बारे में काफी ज्ञान है।

रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी रखा अपना पक्ष

रिकी पोंटिंग के मुताबिक बाबर आजम के बाद कप्तानी का काफी अनुभव है और काफी सालों से उनकी बल्लेबाजी भी काफी बेहतर हुई है। बता दें, बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान लगातार दो बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘बाबर आजम के पास कप्तानी का काफी अनुभव है और उनकी बल्लेबाजी भी काफी शानदार है। मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में आजम पाकिस्तान के काफी सफल कप्तान बनेंगे।’

close whatsapp