बांग्लादेश महिला टीम का भारत दौरा राजनीतिक तनाव के बीच स्थगित, पढ़ें बड़ी खबर

बांग्लादेश महिला टीम का भारत दौरा राजनीतिक तनाव के बीच स्थगित, पढ़ें बड़ी खबर

दिसंबर में होने वाली छह मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज अब नई तारीखों पर आयोजित होगी, BCCI ने BCB को पत्र भेजकर दी जानकारी

Bangladesh women (Image credit Twitter - X)
Bangladesh women (Image credit Twitter – X)

भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में होने वाली छह मैचों की महिला व्हाइट बॉल श्रृंखला को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए साल खत्म होने से पहले अहम साबित हो सकती थी, लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

हालाँकि, आधिकारिक रूप से किसी खास कारण की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन क्रिकेट जगत से जुड़े सूत्रों का मानना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों चल रहे राजनीतिक तनावों ने इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई है।

BCB ने की पुष्टि BCCI से मिला आधिकारिक पत्र

18 नवंबर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से इस श्रृंखला को स्थगित करने का आधिकारिक पत्र मिला है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में साफ उल्लेख था कि मौजूदा परिस्थितियों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण इस दौरे को आगे बढ़ाया जा रहा है, और नई तारीखें बाद में तय की जाएँगी।

महिला FTP और WPL से पहले यह भारत का अंतिम असाइनमेंट होता

दिसंबर में निर्धारित यह सीरीज भारत के लिए विशेष थी क्योंकि यह 2026 महिला प्रीमियर लीग (WPL) शुरू होने से पहले टीम इंडिया का आखिरी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट होना था। यह दौरा ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) का भी हिस्सा था, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।

अब कार्यक्रम बदलने के बाद भारतीय टीम की तैयारी का प्लान भी प्रभावित हो सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खिलाड़ियों के फॉर्म, संयोजन और चयन को तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब भारत-बांग्लादेश के बीच कोई श्रृंखला स्थगित हुई हो। इसी साल पुरुष क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा भी आगे बढ़ा दिया गया था। अब वह सीरीज सितंबर 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

उस समय BCCI ने एक बयान जारी करते हुए कहा था दोनों बोर्डों के बीच हुई चर्चाओं के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह फैसला दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और शेड्यूल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नई तारीखें और समय सारणी जल्द घोषित किए जाएँगे।

close whatsapp