BANW vs INDW 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे T20I में बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर जीती सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

BANW vs INDW 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे T20I में बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर जीती सीरीज

दीप्ति शर्मा को 3/12 और 14 गेंदों में 10 रनों के योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

India Women. (Image Source: BCCI Women Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। आपको बता दें, टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की T20I और तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से होगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बांग्लादेश दौरे की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की। मेहमान टीम ने पहला T20I मुकाबला 7 विकेट से जीता और अब दूसरा लो-स्कोरिंग मुकाबला 8 रनों से जीतकर तीन मैचों की T20I सीरीज अपने नाम कर ली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आठ रनों से जीता दूसरा मैच

हालांकि, बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने 11 जुलाई को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भारतीय महिला टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में मेहमान टीम ने आठ रनों से बाजी मार ली। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह T20I सीरीज अपने नाम करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है, वहीं सीरीज का अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा।

यहां पढ़िए: 5 साल बाद फिर अपनी युवा फैन से मिली एलिसा हीली, दिया अपना Gloves और….

अगर दूसरे T20I मुकाबले की बात करें, तो दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 182 रन (भारत- 95/8 और बांग्लादेश- 87) बनाए। इस मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना (38) के अलावा कोई भी बल्लेबाज न तो भारतीय और ना ही बांग्लादेशी 20 रनों के आंकड़े तक पहुंच तक नहीं पाई। भारत के लिए सर्वाधिक रन शेफाली वर्मा ने 19 बनाए, वहीं बांग्लादेश के लिए सुल्ताना ने 38 रन बनाए।

Deepti Sharma को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

वहीं दूसरी ओर, सुल्ताना खातून ने बांग्लादेश के लिए 3 विकेट झटके, जबकि फाहिमा खातून ने दो विकेट लिए, वहीं राबिया खातून, मरूफा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने एक-एक विकेट झटका। भारत के लिए Deepti Sharma और शेफाली वर्मा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मीनू मनी के खाते में दो सफलताएं आई। बेरेड्डी अनुषा के हाथ एक सफलता लगी। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 3/12 और 14 गेंदों में 10 रनों के योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां देखिए भारत की T20I सीरीज पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं:

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1678724523619913728

https://twitter.com/ashishburnpur1/status/1678723739498979328

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp