Virender Sehwag ने शेयर की अपने 'प्यारे साथियों' की तस्वीर, एक के खोने पर जताया अफसोस! - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virender Sehwag ने शेयर की अपने ‘प्यारे साथियों’ की तस्वीर, एक के खोने पर जताया अफसोस!

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने कंधे पर उठाकर वानखेड़े स्टेडियम क्यों घुमाया था?

Virender Sehwag. (Image Source: Instagram)
Virender Sehwag. (Image Source: Instagram)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज Virender Sehwag ने 29 जून को इंस्टाग्राम पर अपने क्रिकेट बैट्स की एक तस्वीर साझा की है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपने करियर के दौरान कुछ सबसे यादगार पारियां खेलने के लिए किया था।

वीरेंद्र सहवाग ने इस पोस्ट में उस बल्ले के गुम होने पर खेद व्यक्त किया है, जिससे उन्होंने साल 2009 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 293 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज का तीन तिहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने का सपना तब चकनाचूर हुआ, जब श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें 293 रनों पर आउट किया था।

Virender Sehwag को अपना स्पेशल बैट खोने का है बहुत दुख

इस बीच, वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर अपने बैट्स की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बैट में है दम – 309, 319, 219, 119, 254। मेरे प्यारे साथी। मेरा 293 वाला बैट खो गया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

आपको बता दें, सहवाग ने हाल ही में ‘द रणवीर शो’ में खुलासा किया था कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ शर्त लगाई थी कि अगर वह तिहरे शतक तक पहुंच गए तो मास्टर ब्लास्टर उनके किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं करेंगे। खैर, ऐसा हो नहीं पाया, नतीजन सहवाग की उस इच्छा का भी शायद कभी खुलासा नहीं होगा, जो वो सचिन तेंदुलकर से कराना चाहते थे।

यहां पढ़िए: वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

‘सचिन इतना भारी था, हम उसे उठा नहीं सके’: Virender Sehwag

इस बीच, वीरेंद्र सहवाग ने 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली द्वारा सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर वानखेड़े स्टेडियम घुमाने के मशहूर मोमेंट के पीछे के दिलचस्प कारण का खुलासा किया है। सहवाग ने बताया, ‘सचिन इतना भारी था, हम उसे उठा नहीं सके, इसलिए हमने मना कर दिया था। हमारी उम्र अधिक हो गई थी, और हमारे कंधे में चोट थी, तो वहीं एमएस धोनी को घुटने में समस्या थी, किसी और को अन्य समस्या थी।

इसलिए हमने युवाओं को कहा जाओ और सचिन तेंदुलकर को उठाओ और स्टेडियम का एक चक्कर लगाओ। इसलिए विराट कोहली ने सचिन को कंधो पर पकड़ कर स्टेडियम का राउंड लगाया था।’

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp